गुमला: शहरी क्षेत्र के सिसई रोड प्रगति शील पेट्रोल पंप के पास दिवंगत सुशील तिर्की के पुत्र मंदीप तिर्की (48) की कुएं में छलांग लगाने से मौत हो गई है. बताया जाता है कि मंदीप तिर्की की बेटी फिसल कर कुएं में गिर गई थी. यह देख आनन-फानन में पिता ने बेटी को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. पिता ने 14 वर्षीय बेटी शेजल तिर्की की जान तो बचा ली, लेकिन कुएं में छलांग लगाने के कारण मंदीप का सिर कुएं के अंदर के पत्थर से जा टकराया. इस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
ये भी पढ़ें-Gumla Crime News: पति पर गुस्सा थी पत्नी, लाठी से पीटकर ले ली जान
घायल पुत्री का सदर अस्पताल में चल रहा इलाजः यह देख आनन परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से तुरंत मंदीप और बेटी शेजल को लेकर सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने जांच कर मंदीप तिर्की को मृत घोषित कर दिया. वहीं बेटी शेजल का इलाज आईसीयू वार्ड में चल रहा है. फिलहाल शेजल की स्थिति में सुधार है, लेकिन उसे पिता की मौत होने की जानकारी नहीं दी गई है.
घटना के बाद मृतक के घर में मचा कोहरामः वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मजदूर नेता जुम्मन ने सदर अस्पताल गुमला पहुंच कर घायल बच्ची से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने घटना को लेकर परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. बताया जाता है कि मंदीप तिर्की गुमला बस स्टैंड में एक कंपनी की बस का एजेंट था. वहीं उसकी मौत होने के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मंदीप ही घर का इकलौत कमाऊ सदस्य था.