गुमला: गुमला में पहले पिता ने धारदार हथियार से बेटे की हत्या की फिर फांसी लगा ली. घटना बसिया थाना क्षेत्र के रामडीह गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही कुरकुरा थाना प्रभारी छोटू उरांव, बसिया थाना के एसआई बिरसा बाड़ा, एएसआई मिनिकेतन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: चतरा के 8 गांव जहां पानी के अभाव में नहीं बजती शहनाई, गर्मी में नहाना छोड़ देते हैं लोग
पेड़ से लटकी थी लाश
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने पेड़ से शंकर सिंह का शव लटका देखा. थोड़ी दूर पर उसके बेटे का शव पड़ा था और बगल में धारदार हथियार रखा था. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों ने बताया कि शंकर कपड़ा का कारोबार करता था. वह पिछले तीन साल से सिमडेगा में बेटी मंजू और बेटे प्रदीप के साथ रहता था. पिछले साल उसकी पत्नी की मौत हो गई थी.
9 मई को थी दूसरी शादी, कर्ज से परेशान था शंकर
पत्नी की मौत के बाद शंकर ने गांव के ही बगल में आमड़ेगा गांव में अपनी दूसरी शादी तय की थी. 9 मई को शादी होने वाली थी. संबंधियों को कार्ड भी बंट गए थे. शादी की तैयारी को लेकर दोनों पिता पुत्र दो दिन पहले ही बानो से अपने गांव रामडीह आए थे. बुधवार शाम दोनों आम तोड़ने की बात कह कर घर से निकले थे. मृतक के पिता मकरु सिंह ने बताया कि शंकर कर्ज में डूबा हुआ था. गांव की महिला मंडल से भी उसने 30 हजार रुपये कर्ज लिया था. इसको लेकर वह हमेशा चिंतित रहता था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.