गुमला: जिला मुख्यालय में प्रशासनिक उदासीनता के कारण लॉकडाउन का खुलकर उल्लंघन हो रहा है. लोगों में न तो प्रशासन का भय है और ना ही कोरोना वायरस का खौफ, जबकि इस जानलेवा महामारी की वजह से पूरे देश में पिछले दो महीनों से अधिक समय से लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के चौथे चरण में कुछ छूट जरूर दी गई है, लेकिन गुमला शहर में कुछ गैर जरूरी दुकानें भी खुल रही है और चोरी-छिपे ग्राहकों को सामानों की बिक्री की जा रही है.
पिछले तीन चरणों में लॉकडाउन को लेकर गुमला जिला प्रशासन का सख्ती सड़कों पर दिखाई दे रहा था, लेकिन चौथे चरण में जिला प्रशासन की गतिविधि कम हुई है, जिसकी वजह से सड़कों पर लोग बेवजह निकल रहे हैं.