गुमला: पुलवामा आतंकी हमले की तीसरी बरसी पर देश आज शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर याद कर रहा है. वहीं पुलवामा हमले में शहीद हुए झारखंड के जवान विजय सोरेंग की तीसरी शहादत दिवस बसिया प्रखंड के कुम्हारी उच्च विद्यालय में सीआरपीएफ द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा. जवान विजय सोरेंग भी जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हो गए थे.
ये भी पढ़ें- शहीद विजय सोरेंग की शहादत को एक साल पूरे, जिंदगी काट रहे बूढ़े मां-बाप घोषणा के सहारे
शहीद बेटे पर है गर्व
शहीद जवान विजय सोरेंग के पिता वृष सोरेंग ने बताया कि सीआरपीएफ की ओर से उन्हें सूचना मिली है कि 14 फरवरी को कुम्हारी उच्च विद्यालय में शहादत दिवस मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरे पुत्र ने देश की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है. मुझे अपने पुत्र के देश के लिए शहीद होने पर गर्व है.
मां को अब भी आती है काफी याद
वहीं मां लक्ष्मी सोरेंग के चेहरे पर बेटे को खोने का दर्द साफ झलक रहा था. उन्होंने कहा कि उन्हे अपनी पुत्र की शहादत पर गर्व है लेकिन उसकी याद कभी जाती नहीं है. शहीद की बहन सुधा देवी ने भी कहा कि उनको भाई को खोने का दुख हैं लेकिन मैं सभी शहीद जवानों को सलाम करती हूं.
शहीद के गांव में मूलभूत सुविधाओं का आभाव
देश के लिए जान देने वाले शहीद विजय सोरेंग के गांव फरसामा में आज भी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. मोबाइल कनेक्टिविटी समेत पेयजल की समस्या गंभीर है. सड़क की स्थिति भी बदहाल है. . शहीद के पिता ने बताया कि कुम्हारी तालाब चौक के पास उनके बेटे की प्रतिमा लगाए जाने की मांग की गई थी लेकिन अब तक उस पर कोई काम नहीं हुआ है. बता दें कि शहादत के तीन वर्ष बाद भी आज तक बीसीसीएल द्वारा घोषित अनुग्रह राशि भी परिजनों को नहीं मिल सकी है.