गुमला: जिले के बसिया थाना अंतर्गत पंथा गांव में बढो खड़िया नाम की एक वृद्ध महिला की पत्थर से कुचकर हत्या कर दी गई. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए. सूचना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जूट गई है.
बताया जाता है कि गुरुवार शाम को लगभग 4 बजे बुधो खड़िया बकरी चराने के लिए गांव के पास ही पंथा टोंगरी की ओर गई थी. तभी अज्ञात लोगों द्वारा पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई. घटना के कुछ देर बाद जब दूसरे चरवाहों की नजर पड़ी तो उन्होंने मृतका के घर वालों को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वालों के साथ-साथ गांव वाले भी घटनास्थल पर जमा हो गए. मामले की जानकारी बसिया पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पाकर बसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है.
गुमला में वृद्ध महिला की पत्थर से कूचकर हत्या, मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस - बसिया थाना क्षेत्र
गुमला के बसिया थाना क्षेत्र में एक वृद्ध महिला की पत्थर से कुचकर हत्या कर दी गई. महिला गांव के पास में ही बकरी चरा रही थी. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
गुमला: जिले के बसिया थाना अंतर्गत पंथा गांव में बढो खड़िया नाम की एक वृद्ध महिला की पत्थर से कुचकर हत्या कर दी गई. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए. सूचना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जूट गई है.
बताया जाता है कि गुरुवार शाम को लगभग 4 बजे बुधो खड़िया बकरी चराने के लिए गांव के पास ही पंथा टोंगरी की ओर गई थी. तभी अज्ञात लोगों द्वारा पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई. घटना के कुछ देर बाद जब दूसरे चरवाहों की नजर पड़ी तो उन्होंने मृतका के घर वालों को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वालों के साथ-साथ गांव वाले भी घटनास्थल पर जमा हो गए. मामले की जानकारी बसिया पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पाकर बसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है.