गुमला: शहर के रौनियार धर्मशाला में लोहरदगा लोकसभा के सांसद उम्मीदवारों के लिए जनता का दरबार लगाया गया. जहां आम जनता ने सांसद के उम्मीदवार से काफी तीखे सवाल पूछे. इस कार्यक्रम में सुखदेव भगत और अन्य उम्मीदवार को शामिल होना था, लेकिन सिर्फ सुर्दशन भगत ही पहुंचे. जिसके कारण जनता में काफी आक्रोश देखा गया.
ये भी पढ़ें-रांची में इन हाई प्रोफाइल लोगों की सुरक्षा की हुई समीक्षा, हटाए जाएंगे बॉडीगार्ड
वैसे तो आम जनता की समस्याओं को सुनने के लिए सरकार के जनप्रतिनिधि जनता दरबार लगाते हैं. लेकिन अब जब लोकसभा चुनाव हो रहा है और इसके लिए कई सांसद उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े हैं. वैसे में इन उम्मीदवारों के पास आम जनता की समस्याओं का समाधान जनप्रतिनिधि कैसे करेंगे. इसके लिए उनके पास क्या-क्या योजनाएं हैं, उसको जानने के लिए जनता का दरबार लगाया गया. जहां शहर के नागरिक सैकड़ों की संख्या में पहुंचे थे.
इस जनता दरबार में आम लोगों ने सुदर्शन भगत से कई तरह के सवाल पूछे. लोगों ने निजी विद्यालयों में मनमर्जी स्कूल फीस लेने से लेकर स्कॉलरशिप और गुमला को रेलवे लाइन से जोड़ने जैसे कई मुद्दें उठाए. जिसका जवाब सुदर्शन भगत ने दिया. लेकिन उनके जवाब से जनता संतुष्ट नजर नहीं आई.