गुमला: जिले में आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटना को लेकर सड़क सुरक्षा टीम के आईटी सेल के सदस्य ने गुमला पुलिस क्षेत्र के सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर जायजा लिया. इनमें पालकोट रोड स्थित शक्ति मंदिर के पास और गुमला- रांची मार्ग एनएच 23 पर स्थित लांजी गांव पास होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाने, रोकने को लेकर निरीक्षण किया गया.
ये भी पढ़ें: हाईटेक तरीके से झारखंड के नए प्रतीक चिन्ह का अनावरण, 3D इफेक्ट के साथ अवतरित हुए सीएम
इसके साथ ही सड़क सुरक्षा के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों को मोबी टैब का प्रशिक्षण दिया. पुलिसकर्मियों को बताया गया कि मोबी टैब से दुर्घटना से संबंधित जानकारी कैसे अपलोड की जाती है. दुघर्टना संभावित क्षेत्र के निरीक्षण के बाद बताया कि दुघर्टना संभावित स्थलों पर साइनेज बोर्ड, इमरजेंसी बोर्ड, कृपया धीरे चलें बोर्ड, घनी आबादी क्षेत्र वाले बोर्ड की अवश्यकता है, ताकि सभी प्रकार के वाहन चालकों दूर से ही या पता चल जाए कि वह दुर्घटना संभावित क्षेत्र से गुजर रहे हैं.