गुमला: झारखंड में कोरोना के खौफ से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि सरकार एवं प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. इस कार्य में अनेक सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रही हैं. इसी क्रम में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी भी आगे आई है. सोसाइटी की गुमला जिला शाखा द्वारा उन जरूरतमंद की मदद की. सोसाइटी ने अनाज लेने के लिए घर से बाहर निकलने , सब्जी या दूध बेचने वाले लोगों के बीच मास्क का वितरण किया जा रहा है.
चूंकि शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के बीच आसानी से मास्क उपलब्ध हो जा रहे हैं. कई सामाजिक संगठनों द्वारा शहरों में मास्क का वितरण किया जा रहा था तो वही अधिकांश लोग बाजारों से खरीदकर मास्क का प्रयोग कर रहे हैं.
लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के बीच ऐसा नहीं हो पा रहा. ऐसे में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला गुमला द्वारा रायडीह प्रखंड के सिलम और पाकर टोली में जाकर ग्रामीणों को मास्क देने का काम किया गया.
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी का मास्क वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन तीन दिन पूर्व जिले के उपायुक्त ने जिला मुख्यालय किया. उन्होंने स्लम एरिया के लोगों मास्क दिए. पिछले तीन दिनों से भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब और जरूरतमंदों के बीच मास्क देने का काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः विधायक सरयू की पहल पर तीस हजार से ज्यादा लोगों को कराया गया भोजन
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा गरीबों व जरूरतमंदों के बीच मास्क देने के साथ-साथ लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए उन्हें जागरूक करते हुए सामाजिक दूरी का पालन करने की बात बताई गई. साथ ही लॉकडाउन के दरमियान अपने घरों के अंदर ही रहने. जरूरत न हो तो घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई.