गुमला: कोरोना वायरस आज एक वैश्विक महामारी बन चुकी है. इसकी चपेट में आने से विश्वभर में एक लाख 77 हजार से अधिक लोगों की जान चली गई है, जबकि 25 लाख से अधिक लोग इस महामारी से पीड़ित हैं. भारत में भी कुछ कोरोना वॉरियर्स की जान चली गई है. जिनके साथ भी देश के अलग-अलग हिस्सों में मारपीट और बदसलूकी भी की गई है. इसे लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सरकार को अलर्ट करने के उद्देश्य से 22 अ्प्रैल की रात 9:00 बजे अस्पतालों में एक-एक मोमबत्ती जलाने का निर्णय लिया है. गुमला जिला इकाई ने भी अपने संगठन के आह्वान के समर्थन में उतरने की बात कही है.
डॉक्टरों के साथ मारपीट और बदसलूकी खिलाफ IMA का आह्वान, कैंडल जलाकर करेंगे विरोध - गुमला में डॉक्टर अस्पताल में जलाएंगे मोमबत्ती
देश में कोरोना के जंग में उतरे डॉक्टरों के साथ हो रही मारपीट और बदसलूकी की घटना के कारण आईएमए ने सरकार को अलर्ट करने का फैसला लिया है. इसे लेकर 22 अप्रैल की रात डॉक्टर सभी अस्पताल और अपने-अपने घरों में मोमबत्ती जलाएंगे.
गुमला: कोरोना वायरस आज एक वैश्विक महामारी बन चुकी है. इसकी चपेट में आने से विश्वभर में एक लाख 77 हजार से अधिक लोगों की जान चली गई है, जबकि 25 लाख से अधिक लोग इस महामारी से पीड़ित हैं. भारत में भी कुछ कोरोना वॉरियर्स की जान चली गई है. जिनके साथ भी देश के अलग-अलग हिस्सों में मारपीट और बदसलूकी भी की गई है. इसे लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सरकार को अलर्ट करने के उद्देश्य से 22 अ्प्रैल की रात 9:00 बजे अस्पतालों में एक-एक मोमबत्ती जलाने का निर्णय लिया है. गुमला जिला इकाई ने भी अपने संगठन के आह्वान के समर्थन में उतरने की बात कही है.