गुमला: जिले में अवैध खनन को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. उपायुक्त सुशांत गौरव के निर्देश के बाद जिले के विभिन्न अंचलों में खनन विभाग और अंचल अधिकारियों के द्वारा अवैध खनन को लेकर छापेमारी की गई. राज्य सरकार ने अवैध खनन रोकने के लिए सभी जिला के उपायुक्त को निर्देश दिया है, जिसके बाद यह छापामारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें: मन की बात के 100वें एपिसोड से पहले नवरत्न गढ़ में हुआ रंगारंग कार्यक्रम, गवाह बने सैकड़ों लोग
गुमला में यह छापामारी एसडीओ सदर रवि जैन की देखरेख में की गई. इस सघन छापेमारी का व्यापक प्रभाव भी देखने को मिला. प्रशासन की इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति बन गई. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिला टास्क फोर्स द्वारा की गई कार्रवाई के तहत गुमला अंचल के मौजा कुलाबिरा में रखे गए 3,37,338 घनफीट बालू को जब्त किया गया है और उसकी नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज: इसके साथ ही मौजा खोरा में अवैध पत्थर उत्खनन करने वाले 04 नामजद व्यक्तियों और पत्थर लोड 1 ट्रैक्टर पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिला खनन टास्क फोर्स के सदस्यों ने गुमला अंचल के मौजा बरिसा में अवैध रूप से पत्थर परिवहन में शामिल 4 ट्रैक्टर और 1 कम्प्रेशन ड्रिल मशीन के साथ ट्रैक्टर को जब्त कर अवैध पत्थर उत्खनन करने वाले तीन नामजद और अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसी प्रकार से भरनो समेत अन्य अंचलों में भी अंचल अधिकारियों और खनन विभाग ने संयुक्त छापेमारी की. प्रशासन की ओर से बताया गया कि संबंधित क्षेत्रों में आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा.