गुमला: जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है, साथ ही अवैध हथियारों के निर्माण कार्य में लगे चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने दो देशी राइफल, दो देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, तीन खोखा, एक लेथ मशीन, दो अर्ध निर्मित बंदूक, तीन बंदूक बनाने वाला पाइप के अलावा देशी कट्टा बनाने का उपकरण भी बरामद किया है.
अवैध रूप से हथियार बनाने का काम
मामले की जानकारी गुमला एसपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दी. एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुमला थाना क्षेत्र के कोयनजारा और गाजीटोली में अवैध रूप से हथियार बनाने का काम किया जा रहा है और इन हथियारों को विभिन्न आपराधिक संगठनों और उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के बीच बेचा जा रहा है, जिसका उपयोग पीएलएफआई और स्थानीय अपराधी गिरोह की ओर से लेवी वसूलने, क्षेत्र में शांति फैलाने और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-रांचीः अग्निशमन मुख्यालय में लगी आग, कॉन्फ्रेंस रूम को नुकसान, शॉर्ट सर्किट से लगी आग
देसी कट्टा बनाने का उपकरण बरामद
एसपी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस की एक टीम का गठन किया गया और मामले की सत्यापन कर छापामारी की गई. इस दौरान पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया, साथ ही उनके पास से दो देशी राइफल, दो देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, तीन खोखा, एक लेथ मशीन, दो अर्ध निर्मित बंदूक, तीन बंदूक बनाने वाला पाइप के अलावा देशी कट्टा बनाने का उपकरण बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में संदीप हजाम, रवि साहू और हरि गोप गुमला थाना क्षेत्र के कोयनजारा का रहने वाला है, जबकि एक अन्य कुलदीप राणा लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के बरगांव का रहने वाला है.