गुमला: जिला उपायुक्त सुशांत गौरव के निर्देश पर अवैध ईंट भट्ठों पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू (Illegal brick kilns demolished in Gumla) कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: गुमला में ईंट भट्ठा में दबकर तीन मजदूरों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने संचालक पर लगाया लापरवाही का आरोप
गुमला सदर अंचल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गुमला की संयुक्त टीम के द्वारा वन्य आश्रयणी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तर्री स्थित अमित ब्रिक्स पर बुलडोजर चला कर ईंट भट्ठे को तोड़ा गया. अंचलाधिकारी कुशलमय केनेथ मुंडु ने बताया कि उपायुक्त से प्राप्त निर्देश के आलोक में अवैध ईंट भट्ठों (लाल ईंट) को चिमनी सहित ध्वस्त किया जा रहा है. आज से कार्रवाई शुरू की गई है, आगे भी अंचल क्षेत्र में आने वाले सभी ईंट भट्ठों को ध्वस्त किया जायेगा.