गुमला: जिले में सोमवार को तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पति-पत्नी सहित चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 अन्य घायल हैं. घायलों में दो छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं. जिनके माता-पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पहली घटना एनएच 78 की है, जो रायडीह थाना क्षेत्र के खटखोर के पास घटी. जहां एक पिकअप वैन और एक हाइवा की सीधी भिड़ंत में पिकअप के चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
युवक की मौके पर मौत
जबकि दूसरी घटना एनएच 23 पर गुमला थाना क्षेत्र के एरोड्रम के पास घटी. जहां दो बाइक सवार सड़क के किनारे गिर गए. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया. घायलों को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह: संदेहास्पद हालत में मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पति-पत्नी की मौत, बच्चे घायल
वहीं, तीसरी घटना गुमला-लोहरदगा मुख्य मार्ग के घाघरा थाना क्षेत्र के चपका के पास की है. जिसमें दो मोटरसाइकिल के सीधी भिड़ंत में पति- पत्नी की मौत हो गई. जबकि मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल हो गए. इसके साथ ही मृतक पति-पत्नी की दो छोटे-छोटे बच्चे घायल हो गए. घायलों को तत्काल घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए घायलों को गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया.