गुमला: जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के सिलम बरटोली गांव में जितिया उरांव नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवारवालों में कोहराम मच गया. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार आपसी शादी के 6 साल बीत जाने के बाद भी कोई संतान नहीं होने पर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था.
टांगी से काटकर हत्या
घटना की जानकारी देते हुए मृत महिला के भाई गंगा उरांव ने बताया कि उसकी बहन की शादी सिसई थाना क्षेत्र में हुई थी. दो दिन पूर्व ही बहन और उसका पति घर आए थे. मंगलवार की रात दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपी जितिया उरांव घर से भाग गया था. सुबह 6 बजे के आस पास उसे खोजकर घर लाया गया. जिसके बाद घर के सभी लोग खेत में काम करने चले गए. जबकि घर में रुककर उसकी बहन सुकरमुनि खाना बना रही थी. अंदेशा है कि इसी बीच आरोपी ने टांगी से उसकी बहन की गर्दन पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया के साथ रायडीह थाना को दी गई.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत की पहल, रिटायर शिक्षक को कोविड-19 की ड्यूटी से किया गया मुक्त
आरोपी गिरफ्तार
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही रायडीह थाना प्रभारी संजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल के लिए निकले. तभी सिलम के पास एक व्यक्ति को हाथ में टांगी पकड़े भागते हुए देखा गया. शक होने पर उसे खदेड़कर पुलिस ने पकड़ लिया. आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है, पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.