ETV Bharat / state

ढाई साल बाद आंगन से बरामद हुआ नरकंकाल, जांच के लिए रिम्स रेफर - गुमला में नरकंकाल

Human Skeleton recovered in Gumla. गुमला में एक घर के आंगन से नरकंकाल बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि एक युवक को ढाई साल पहले मारकर आंगन में दफना दिया गया था. यह कंकाल उसी का है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Human Skeleton recovered in Gumla
Human Skeleton recovered in Gumla
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 28, 2023, 5:24 PM IST

गुमला: जिले के एक घर के आंगन की खुदाई में नरकंकाल मिला है. जिसकी सूचना घर वालों ने पुलिस को दी. पुलिस ने नरकंकाल को जब्त कर लिया है. मामला गुमला शहर के चेटर सरनाटोली का है. जहां निरंजन कुजूर के आंगन से नरकंकाल मिला है. घरवाले आशंका जता रहे हैं कि ये कंकाल गुमला बाजारटांड़ के रहने वाले राजा रजक का है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. कंकाल को जांच के लिए रिम्स भेज दिया गया है.

घरवालों ने शव दफनाने की दी जानकारी: बता दें कि 15 दिसंबर 2023 को निरंजन कुजूर ने एसपी को आवेदन देकर राजा रजक की हत्या कर उसके शव को आंगन में दफना दिये जाने की जानकारी दी थी. इसके अलावा राजा को मारने वाले लोग उसे धमकी भी दे रहे थे, इसलिए उसने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी. जिसके बाद थाना प्रभारी ने आंगन खोदने के लिए मजदूर लगाने की बात कही. इसके बाद परिवार आंगन में खुदाई के लिए मजदूरों को ले गया. जब पूरे आंगन की खुदाई की गई तो एक नरकंकाल मिला. जिसके बाद परिवार ने इसकी सूचना गुमला पुलिस को दी.

ढाई साल पहले हुई थी युवक की हत्या: सूचना मिलने के बाद पुलिस नरकंकाल को जब्त कर अपने साथ थाने ले गयी और मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि ढाई साल पहले दो युवकों ने झगड़े के बाद कुदाल से राजा रजक की निर्मम हत्या कर दी थी और शव को निरंजन कुजूर के आंगन में दफना दिया था. मौके पर एसडीपीओ मनीष चंद लाल, वाथान प्रभारी विनोद कुमार और अन्य जवान पहुंच गये हैं और पूरी घटना की गहनता से जांच कर रहे हैं.

गुमला: जिले के एक घर के आंगन की खुदाई में नरकंकाल मिला है. जिसकी सूचना घर वालों ने पुलिस को दी. पुलिस ने नरकंकाल को जब्त कर लिया है. मामला गुमला शहर के चेटर सरनाटोली का है. जहां निरंजन कुजूर के आंगन से नरकंकाल मिला है. घरवाले आशंका जता रहे हैं कि ये कंकाल गुमला बाजारटांड़ के रहने वाले राजा रजक का है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. कंकाल को जांच के लिए रिम्स भेज दिया गया है.

घरवालों ने शव दफनाने की दी जानकारी: बता दें कि 15 दिसंबर 2023 को निरंजन कुजूर ने एसपी को आवेदन देकर राजा रजक की हत्या कर उसके शव को आंगन में दफना दिये जाने की जानकारी दी थी. इसके अलावा राजा को मारने वाले लोग उसे धमकी भी दे रहे थे, इसलिए उसने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी. जिसके बाद थाना प्रभारी ने आंगन खोदने के लिए मजदूर लगाने की बात कही. इसके बाद परिवार आंगन में खुदाई के लिए मजदूरों को ले गया. जब पूरे आंगन की खुदाई की गई तो एक नरकंकाल मिला. जिसके बाद परिवार ने इसकी सूचना गुमला पुलिस को दी.

ढाई साल पहले हुई थी युवक की हत्या: सूचना मिलने के बाद पुलिस नरकंकाल को जब्त कर अपने साथ थाने ले गयी और मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि ढाई साल पहले दो युवकों ने झगड़े के बाद कुदाल से राजा रजक की निर्मम हत्या कर दी थी और शव को निरंजन कुजूर के आंगन में दफना दिया था. मौके पर एसडीपीओ मनीष चंद लाल, वाथान प्रभारी विनोद कुमार और अन्य जवान पहुंच गये हैं और पूरी घटना की गहनता से जांच कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Seraikela News: चौका के जंगल से दंपती का नर कंकाल बरामद, पड़ोसियों पर हत्या का आरोप

यह भी पढ़ें: Latehar News: जंगल में जमीन के नीचे दबा मिला नर कंकाल, उग्रवादियों पर हत्या कर शव दफनाने का आरोप

यह भी पढ़ें: Skeleton Found In Seraikela: कांड्रा टोल के पास बंद शौचालय में मिला नर कंकाल, पुलिस छानबीन में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.