गुमलाः शहर के टावर चौक के पास शनिवार की रात एक ट्रक ने बाइक, ऑटो, एंबुलेंस और एक कार को टक्कर मार दी. हादसे में घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गई जबकि एंबुलेंस, कार, ऑटो और बाइक क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी से उतरकर भागने लगा लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंची और चालक को भीड़ से बचाया. मौके पर उमड़ी भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. वहीं, इस घटना में कार चालक को मामूली सी चोट लगी.
ये भी पढ़ें-रांची: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल
पूरा मामला
शनिवार की देर शाम करीब 7:00 बजे के बाद सिसई रोड से एक ट्रक टावर चौक की ओर से तेज रफ्तार से आ रहा था, इस दौरान ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जैसे ही ट्रक चालक को बाइक सवार के कुचलने की भनक लगी तो उसने अपनी रफ्तार और तेज कर दी. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक एंबुलेंस और कार को भी ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना में एंबुलेंस पलट गई. वहीं, कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. जानकारी के अनुसार रांची की ओर से आ रहा यह ट्रक छत्तीसगढ़ की ओर जा रहा था.