ETV Bharat / state

जमीन में गड़ा बंदूक, पिस्तौल और जिलेटिन बरामद, नक्सलियों ने छुपा रखा था हथियार - भाकपा माओवादी

नक्सलियों के खिलाफ गुमला पुलिस ऑपरेशन बज्र चला जा रही है. जिसमें पुलिस को सफलता मिली है. जिसमें जमीन में दबा बंदूक, पिस्तौल, जिलेटिन बरामद किया गया है.

Gun pistol gelatin found buried in ground in Gumla
हथियार
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 9:11 AM IST

गुमलाः पुलिस को मिली बड़ी सफलता नक्सलियों की ओर से छुपा कर रखे गए हथियार बरामद किया है. नक्सलियों के सफाए के लिए क्षेत्र में ऑपरेशन 'बज्र' चलाया जा रहा है. इस अभियान का एक ही लक्ष्य जंगलों में घुसकर नक्सलियों को मार गिराना.

Gun pistol gelatin found buried in ground in Gumla
हथियार बरामद

इसे भी पढ़ें- Police naxal encounter: गुमला में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर


नक्सलियों की ओर से छुपा कर रखे गए हथियार और बम पुलिस ने बरामद किया है. बम निरोधक दस्ता ने जमती जंगल में ही उसे नष्ट कर दिया. बम का धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इलाके तक इस आवाज सुनाई दी. जमती जंगल में दो बंदूक एक पिस्तौल, चार कारतूस, जिलेटिन की दो रॉड और दो इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर बरामद हुआ था. वहीं इसके बाद देर शाम को जमती जंगल से फोर्स लौटी है. पुलिस ने दावा किया है कि पिछले 3 दिनों में 15 से अधिक आईडी बम (IED Bomb) को निष्क्रिय किया गया है. सीआरपीएफ 158 बटालियन के कमांडेंट प्रभात कुमार के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था. जिसमें जमटी जंगल में दो बंदूक एक पिस्तौल, चार कारतूस, दो जिलेटिन रॉड और दो इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर बरामद हुआ.

Gun pistol gelatin found buried in ground in Gumla
बरामद हथियार के साथ सीआरपीएफ की टीम

बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली

गुमला के बिशनपुर प्रखंड में पुलिस और सीआरपीएफ 158 बटालियन (CRPF 158 Battalion) के जवानों के संयुक्त कार्रवाई में बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जमटी जंगल से नक्सलियों की ओर से छुपा कर रखे गए हथियार बरामद किया है. थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया भाकपा माओवादी के रविंद्र गंजू की दस्ता की सूचना मिली थी. जिसके बाद सीआरपीएफ और बिशनपुर पुलिस ने लगातार जंगलों में सर्च अभियान चलाया. इसी दौरान नक्सलियों के द्वारा छुपा कर रखे गए हथियार और बम पुलिस ने बरामद किया है. बम निरोधक दस्ता नोे जमती जंगल में ही नष्ट कर दिया. नक्सली किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

जमीन में दबाकर रखा था हथियार

31 मई को मारवा जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच में मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था, जबकि 10 से 12 नक्सली भाग निकले थे. इसके बाद पुलिस लगातार नक्सलियों की तलाश में अभियान चलाई जा रही है. कमांडेंट ने कहा है कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली गतिविधि क्षेत्र में है इसके बाद हमारे फोर्स व पुलिस जंगल में घुसी और नक्सली तो नहीं मिले परंतु जंगल में छिपाकर रखे गए जमीन में गाड़ कर हथियार बरामद किए गए.

इसे भी पढ़ें- गुमला में एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, 2013 से था फरार

नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन 'बज्र'

इस संबंध में गुमला एसपी (Gumla SP) हर्दिप पी जनार्दन ने बताया है कि माओवादियों के खिलाफ में नक्सलियों के सफाए के लिए क्षेत्र में ऑपरेशन 'बज्र' चलाया जा रहा है. इस अभियान का एक ही लक्ष्य जंगलों में घुसकर नक्सलियों को मार गिराना. फिलहाल पुलिस जंगलों में भाकपा माओवादी के बिछाए गए आईडी बम को निष्क्रिय करने का अभियान भी चला रही है. गुमला पुलिस ने दावा किया है कि पिछले 3 दिनों में 15 से अधिक आईडी बम निष्क्रिय किया गया है. माओवादियों ने जंगलों में अपनी सुरक्षा को लेकर और पुलिस को निशाना बनाने के लिए सुरंग में बम बिछाकर रखा था.

गुमलाः पुलिस को मिली बड़ी सफलता नक्सलियों की ओर से छुपा कर रखे गए हथियार बरामद किया है. नक्सलियों के सफाए के लिए क्षेत्र में ऑपरेशन 'बज्र' चलाया जा रहा है. इस अभियान का एक ही लक्ष्य जंगलों में घुसकर नक्सलियों को मार गिराना.

Gun pistol gelatin found buried in ground in Gumla
हथियार बरामद

इसे भी पढ़ें- Police naxal encounter: गुमला में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर


नक्सलियों की ओर से छुपा कर रखे गए हथियार और बम पुलिस ने बरामद किया है. बम निरोधक दस्ता ने जमती जंगल में ही उसे नष्ट कर दिया. बम का धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इलाके तक इस आवाज सुनाई दी. जमती जंगल में दो बंदूक एक पिस्तौल, चार कारतूस, जिलेटिन की दो रॉड और दो इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर बरामद हुआ था. वहीं इसके बाद देर शाम को जमती जंगल से फोर्स लौटी है. पुलिस ने दावा किया है कि पिछले 3 दिनों में 15 से अधिक आईडी बम (IED Bomb) को निष्क्रिय किया गया है. सीआरपीएफ 158 बटालियन के कमांडेंट प्रभात कुमार के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था. जिसमें जमटी जंगल में दो बंदूक एक पिस्तौल, चार कारतूस, दो जिलेटिन रॉड और दो इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर बरामद हुआ.

Gun pistol gelatin found buried in ground in Gumla
बरामद हथियार के साथ सीआरपीएफ की टीम

बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली

गुमला के बिशनपुर प्रखंड में पुलिस और सीआरपीएफ 158 बटालियन (CRPF 158 Battalion) के जवानों के संयुक्त कार्रवाई में बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जमटी जंगल से नक्सलियों की ओर से छुपा कर रखे गए हथियार बरामद किया है. थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया भाकपा माओवादी के रविंद्र गंजू की दस्ता की सूचना मिली थी. जिसके बाद सीआरपीएफ और बिशनपुर पुलिस ने लगातार जंगलों में सर्च अभियान चलाया. इसी दौरान नक्सलियों के द्वारा छुपा कर रखे गए हथियार और बम पुलिस ने बरामद किया है. बम निरोधक दस्ता नोे जमती जंगल में ही नष्ट कर दिया. नक्सली किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

जमीन में दबाकर रखा था हथियार

31 मई को मारवा जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच में मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था, जबकि 10 से 12 नक्सली भाग निकले थे. इसके बाद पुलिस लगातार नक्सलियों की तलाश में अभियान चलाई जा रही है. कमांडेंट ने कहा है कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली गतिविधि क्षेत्र में है इसके बाद हमारे फोर्स व पुलिस जंगल में घुसी और नक्सली तो नहीं मिले परंतु जंगल में छिपाकर रखे गए जमीन में गाड़ कर हथियार बरामद किए गए.

इसे भी पढ़ें- गुमला में एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, 2013 से था फरार

नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन 'बज्र'

इस संबंध में गुमला एसपी (Gumla SP) हर्दिप पी जनार्दन ने बताया है कि माओवादियों के खिलाफ में नक्सलियों के सफाए के लिए क्षेत्र में ऑपरेशन 'बज्र' चलाया जा रहा है. इस अभियान का एक ही लक्ष्य जंगलों में घुसकर नक्सलियों को मार गिराना. फिलहाल पुलिस जंगलों में भाकपा माओवादी के बिछाए गए आईडी बम को निष्क्रिय करने का अभियान भी चला रही है. गुमला पुलिस ने दावा किया है कि पिछले 3 दिनों में 15 से अधिक आईडी बम निष्क्रिय किया गया है. माओवादियों ने जंगलों में अपनी सुरक्षा को लेकर और पुलिस को निशाना बनाने के लिए सुरंग में बम बिछाकर रखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.