ETV Bharat / state

Gumla News: गुमला जिले में अलग-अलग दो जगह पर हुए वज्रपात में दो मजदूरों की गई जान, तीन घायल

गुमला में प्रकृति के कहर से दो लोगों की जान चली गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए हैं. मरने वालों में दोनों मजदूर ही हैं. एक बिशनपुर प्रखंड के है और दूसरा सदर प्रखंड का.

author img

By

Published : May 27, 2023, 11:00 AM IST

Gumla News
गुमला वज्रपात से दो की मौत

गुमला: जिले में अलग-अलग दो जगहों पर हुए वज्रपात में दो मजदूरों की मौत हो गई. जबकि तीन झुलस गये हैं. पहली घटना सदर प्रखंड के टोटो में एकरामुल ईट भट्ठे के पास हुई. जिसमें अंबोवा गांव निवासी मजदूर मुकतार अंसारी (38) की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि कोटाम गांव निवासी अनवर अंसारी (60) और बसुआ गांव के नजीम अंसारी (35) झुलस गए. दोनों का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चिकित्सकों के देख रेख में चल रहा है. दूसरी घटना में बिशनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना अंतर्गत बॉक्साइट माइंस में काम कर रहे मजदूर की जान चली गई.

ये भी पढ़ें: महिला ने गुस्से में घर से स्कूटी निकाल कर फूंका, कहा- अब जिंदगी में आग लगी है इसे भी जलने दो

कैसे हुई घटना: परिजनों ने बताया कि ईंट भट्टे में काम करने के दौरान अचानक से मौसम खराब हुआ और बारिश के बीच वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य दो झुलस गए. मृतक मजदूर मुकतार अंसारी के परिजन को उचित मुवाआजे की मांग की है. इनकी मौत से पूरा परिवार बिखर गया है. दूसरी घटना बिशनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना अंतर्गत बॉक्साइट माइंस में काम कर रहे मजदूरों के साथ हुई. जिसमें अचानक से वज्रपात होने से मजदूर सुकरा असुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि राम असुर इस दौरान घायल हो गया.

थाना प्रभारी सदानंद सिंह दल बल के साथ पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लिया ओर झुलसे हुए मजदूर को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद ईंट भट्ठा मालिक और जिला प्रशासन और झारखंड सरकार से मृतक मजदूर के परिजन ने उचित मुवाआजा की मांग की गई है. मजदूर संघ सीएफटीयूआई झारखंड प्रदेश सचिव जुमन खान ने इस संबंध में कहा श्रम विभाग से बनने वाले मजदूर कार्ड, निंबधन कार्ड, प्रवासी श्रमिक कार्ड नहीं बनाया जाता है.

गुमला: जिले में अलग-अलग दो जगहों पर हुए वज्रपात में दो मजदूरों की मौत हो गई. जबकि तीन झुलस गये हैं. पहली घटना सदर प्रखंड के टोटो में एकरामुल ईट भट्ठे के पास हुई. जिसमें अंबोवा गांव निवासी मजदूर मुकतार अंसारी (38) की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि कोटाम गांव निवासी अनवर अंसारी (60) और बसुआ गांव के नजीम अंसारी (35) झुलस गए. दोनों का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चिकित्सकों के देख रेख में चल रहा है. दूसरी घटना में बिशनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना अंतर्गत बॉक्साइट माइंस में काम कर रहे मजदूर की जान चली गई.

ये भी पढ़ें: महिला ने गुस्से में घर से स्कूटी निकाल कर फूंका, कहा- अब जिंदगी में आग लगी है इसे भी जलने दो

कैसे हुई घटना: परिजनों ने बताया कि ईंट भट्टे में काम करने के दौरान अचानक से मौसम खराब हुआ और बारिश के बीच वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य दो झुलस गए. मृतक मजदूर मुकतार अंसारी के परिजन को उचित मुवाआजे की मांग की है. इनकी मौत से पूरा परिवार बिखर गया है. दूसरी घटना बिशनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना अंतर्गत बॉक्साइट माइंस में काम कर रहे मजदूरों के साथ हुई. जिसमें अचानक से वज्रपात होने से मजदूर सुकरा असुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि राम असुर इस दौरान घायल हो गया.

थाना प्रभारी सदानंद सिंह दल बल के साथ पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लिया ओर झुलसे हुए मजदूर को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद ईंट भट्ठा मालिक और जिला प्रशासन और झारखंड सरकार से मृतक मजदूर के परिजन ने उचित मुवाआजा की मांग की गई है. मजदूर संघ सीएफटीयूआई झारखंड प्रदेश सचिव जुमन खान ने इस संबंध में कहा श्रम विभाग से बनने वाले मजदूर कार्ड, निंबधन कार्ड, प्रवासी श्रमिक कार्ड नहीं बनाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.