गुमला: जिले में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल है. घटना घाघरा थाना क्षेत्र के मुख्यालय नेतरहाट रोड आनंद नगर मोड़ हुई. सोमवार देर रात को बाइक और ट्रैक्टर की सीधी टक्कर हो गई. इस एक की मौके पर ही जान चली गई. जबकि दूसरा अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. मरने वालों में अजीत उरांव (20) और आशीष खेरवार (21) शामिल हैं. घायल राम उरांव (22) की स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Gumla News: सरिया लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, चालक और उपचालक की मौके पर हुई मौत
बताया जाता है कि तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर घाघरा चांदनी चौक की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर के साथ बाइक की आमने सामने की भिड़ंत हो गई. जिसमें तीनों युवक सड़क पर गिर गए और एक ट्रैक्टर मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया. हादसे के बाद ट्रैकटर चालक फरार हो गया. कुछ लोगों का ये भी कहना कि ट्रैक्टर चालक ने शराब के नशे में था.
ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक के बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घाघरा अस्पताल का एंबुलेंस लंबे समय से खराब है इसके अलावा ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं है. जिससे घायलों को समय पर सही इलाज नहीं मिल पा रहा है. घाघरा की पहचान एक्सीडेंट जोन के रूप में होती है. आए दिन अधिकतम दुर्घटनाएं हो रही हैं.
पुलिस वाहन चालकों पर नकेल कसने के लिए वाहन जांच अभियान चलाया जाता है. इसके बावजूद सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. गौरतलब है कि 12 घंटे पूर्व सोमवार (21 मई) की सुबह में ही दूसरा सड़क हादसा है. इसके पहले घाघरा थाना क्षेत्र के ही गम्हरिया के पास बॉक्साइट ट्रक और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई था. जबकि दूसरा अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया था.