ETV Bharat / state

डायन बिसाही के आरोप में महिला के साथ मारपीट, आरोपी भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल - गुमला पुलिस

गुमला पुलिस ने डायन बिसाही के आरोप में चाची से मारपीट करने वाले भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चाची की हालत में सुधार है और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

witchcraft in gumla
witchcraft in gumla
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 8:14 AM IST

गुमला: डायन बिसाही के आरोप में अपनी चाची को प्रताड़ित करने वाले भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला सदर थाना क्षेत्र के कीता गांव का है. जहां एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला देवकी देवी को उसी का भतीजे मुनेश्वर तूरी उर्फ मने, पिता बलदेव तूरी द्वारा डायन बिसाही कह कर हमेशा प्रताड़ित कर रहा था. साथ ही वृद्ध चाची के साथ मारपीट भी कर रहा था.

यह भी पढ़ें: Witchcraft in Gumla: डायन बिसाही और अंधविश्वास में परिवार पर हमला, महिला की हत्या, 3 जख्मी

मामले में पुलिस ने रविवार की शाम थाना में प्रेसवार्ता की और बताया कि शनिवार रात भतीजा मुनेश्वर तुरी ने वृद्ध देवकी देवी की जमकर पिटाई कर दी और आरोप लगाया कि वह डायन भूत करती है. गंभीर रूप से घायल देवकी देवी को ग्रामीणों ने सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने मामला दर्ज करते भतीजा मुनेश्वर तूरी उर्फ मने को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में गुमला थाना में डायन प्रतिषेध अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभी पीड़ित देवकी देवी की स्थिति में इलाज के बाद सुधार है.

पिता की मौत में चाची पर था शक: इस संबंध में गुमला थाना के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि अंधविश्वास के चक्कर में किसी को प्रताड़ित करना गैरकानूनी है. ऐसा करने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस त्वरित कार्रवाई करती है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मनेस्वर के पिता की मौत हो गई थी. जिसमें उसे अपनी चाची पर शक है कि उन्होंने डायन भूत करके उसके पिता की जान ले ली. इसी शक में उसने मारपीट कर चाची को घायल कर दिया.

गुमला: डायन बिसाही के आरोप में अपनी चाची को प्रताड़ित करने वाले भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला सदर थाना क्षेत्र के कीता गांव का है. जहां एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला देवकी देवी को उसी का भतीजे मुनेश्वर तूरी उर्फ मने, पिता बलदेव तूरी द्वारा डायन बिसाही कह कर हमेशा प्रताड़ित कर रहा था. साथ ही वृद्ध चाची के साथ मारपीट भी कर रहा था.

यह भी पढ़ें: Witchcraft in Gumla: डायन बिसाही और अंधविश्वास में परिवार पर हमला, महिला की हत्या, 3 जख्मी

मामले में पुलिस ने रविवार की शाम थाना में प्रेसवार्ता की और बताया कि शनिवार रात भतीजा मुनेश्वर तुरी ने वृद्ध देवकी देवी की जमकर पिटाई कर दी और आरोप लगाया कि वह डायन भूत करती है. गंभीर रूप से घायल देवकी देवी को ग्रामीणों ने सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने मामला दर्ज करते भतीजा मुनेश्वर तूरी उर्फ मने को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में गुमला थाना में डायन प्रतिषेध अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभी पीड़ित देवकी देवी की स्थिति में इलाज के बाद सुधार है.

पिता की मौत में चाची पर था शक: इस संबंध में गुमला थाना के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि अंधविश्वास के चक्कर में किसी को प्रताड़ित करना गैरकानूनी है. ऐसा करने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस त्वरित कार्रवाई करती है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मनेस्वर के पिता की मौत हो गई थी. जिसमें उसे अपनी चाची पर शक है कि उन्होंने डायन भूत करके उसके पिता की जान ले ली. इसी शक में उसने मारपीट कर चाची को घायल कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.