गुमला: जिला में पुलिस लगातार भाकपा माओवादियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही है. इसी दौरान गुमला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादियों ने गुरदरी के इलाके में विस्फोटक छिपा कर रखा है. सूचना के आधार पर जिले के बिशनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. भाकपा माओवादियों विस्फोटक सामग्री गुरदरी के पहाड़ों में छिपा कर रखी थी.
इसे भी पढ़ें: जेजेएमपी नक्सली संगठन का सदस्य हुआ गिरफ्तार, हत्या और मुठभेड़ समेत कई मामलों का है आरोपी
बरामद विस्फोटक सामग्री में भारी मात्रा में विस्फोटक जिलेटिन वायर बरामद किया गया है. इससे पहले भी पुलिस ने लातेहार से गिरफ्तार जोनल कमांडर सुदर्शन भैया उर्फ नंद किशोर भारती की निशानदेही पर गुरदरी थाना के पीड़हापाठ जंगल में 3 थ्री नोट थ्री राइफल और 172 गोली बरामद किया था.
हाल के दिनों में लोहरदगा के बुलबुल इलाके में हुए सुरक्षाबलों की कार्रवाई में एक नक्सली के मारे जाने ओर बाराहाट के नक्सलियों के पकड़े जाने के बाद गुमला लोहरदगा के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों की कमर टूट चुकी है.