ETV Bharat / state

Gumla Crime News: पुलिस ने तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार, राइफल और देसी कट्टा बरामद - आकाश महली समीर एक्का व रामजी

गुमला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है.

Gumla Crime News
गुमला पुलिस ने लूटपाट मामले में तीन को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : May 22, 2023, 11:17 AM IST

जानकारी देते एसडीपीओ

गुमला: जिले की पुलिस को सफलता मिली है. सोसो कदम टोली में हुई लूटपाट में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधियों में आकाश महली, समीर एक्का और रामजी उरांव शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 315 बोर का एक राइफल एक, देसी कट्टा और कारतूस के अलावा मोबाइल फोन जब्त किए हैं.

ये भी पढ़ें: Gumla Crime News: प्रेमी ही निकला नाबालिग का कातिल, इस वजह से कर दी थी प्रेमिका की हत्या

एसडीपीओ ने क्या कहा: एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने जानकारी दी कि 19 मई की रात को सोसो कदम टोली में लूट हुई थी. सुरेश खड़िया और वंदे उरांव के घर में घुसकर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले पर एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने अपराधियों की तलाश में सघन छापेमारी की. इसी क्रम में लूटपाट में शामिल तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सोसो फुटकल टोली में अपराधी एकजुट हुए हैं. इसी सूचना पर पुलिस वहां पहुंची, पुलिस को आता देख कर अपराधी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर तीनों को धर दबोचा. वहीं उन्होंने पूछताछ करने पर अपना नाम आकाश, समीर व रामजी बताया.

गौरतलब है कि गुमला में अपराध की घटनाएं लगातर बढ़ती जा रही है. अपराध पर नकेल कसने को लेकर पुलिस अब तक बहुत सफल नहीं रही है. 19 मई के दिन ही नाबालिग की हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते एसडीपीओ

गुमला: जिले की पुलिस को सफलता मिली है. सोसो कदम टोली में हुई लूटपाट में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधियों में आकाश महली, समीर एक्का और रामजी उरांव शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 315 बोर का एक राइफल एक, देसी कट्टा और कारतूस के अलावा मोबाइल फोन जब्त किए हैं.

ये भी पढ़ें: Gumla Crime News: प्रेमी ही निकला नाबालिग का कातिल, इस वजह से कर दी थी प्रेमिका की हत्या

एसडीपीओ ने क्या कहा: एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने जानकारी दी कि 19 मई की रात को सोसो कदम टोली में लूट हुई थी. सुरेश खड़िया और वंदे उरांव के घर में घुसकर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले पर एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने अपराधियों की तलाश में सघन छापेमारी की. इसी क्रम में लूटपाट में शामिल तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सोसो फुटकल टोली में अपराधी एकजुट हुए हैं. इसी सूचना पर पुलिस वहां पहुंची, पुलिस को आता देख कर अपराधी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर तीनों को धर दबोचा. वहीं उन्होंने पूछताछ करने पर अपना नाम आकाश, समीर व रामजी बताया.

गौरतलब है कि गुमला में अपराध की घटनाएं लगातर बढ़ती जा रही है. अपराध पर नकेल कसने को लेकर पुलिस अब तक बहुत सफल नहीं रही है. 19 मई के दिन ही नाबालिग की हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.