गुमला: पुलिस ने नंदलाल हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया है. इससे पहले पुलिस ने महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-लोकसभा में संविधान आदेश संशोधन की पहल, यूपी के एससी-एसटी पर होगा असर
गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के टोटाम्बी डैम से उसी गांव के नंदलाल नायक का शव बरामद हुआ था. छानबीन कर रही पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप प्रणव, थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने कहा कि नंदलाल अपने साले कुख्यात नक्सली दिलधर नायक के अंतिम संस्कार में चैनपुर गया हुआ था. यहां से बीते रविवार वह नशे की हालत में घर पहुंचा और अपने छोटे भाई की पत्नी से छेड़छाड़ करने लगा. मां से छेड़छाड़ करता देख उसके भतीजे ने उसके ऊपर वजनदार डंडे से प्रहार कर दिया. इसमें गंभीर रूप से चोट लगने से उसकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी मृतक के भतीजे ने अपने मां को दी और बताया कि उसके बड़े पिताजी की मौत हो गई है. इसके बाद मां और बेटे ने शव को बोरे में भरा और दोनों उसे डैम लाए और उसी में फेंक दिया. पूछताछ में बबलू ने बताया कि नंदलाल पहले भी उसकी मां से छेड़छाड़ कर चुका था जो उससे बर्दाश्त नहीं होता था. वह उस समय उसे भगाना चाह रहा था लेकिन उसे गंभीर चोट लग गई और उसकी मृत्यु हो गई. दोनों अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयोग खून लगा पत्थर, खून लगा पेटीकोट और खून लगी मिट्टी भी पुलिस ने बरामद की है.