ETV Bharat / state

गुमला: विधायक भूषण तिर्की ने कोरोना वाॅरियर्स के लिए मास्क, सेनेटाइजर और ग्लव्स कराया मुहैया - गुमला विधायक ने 20 लाख रुपए का बांटा मास्क

गुमला विधायक भूषण तिर्की ने जिला प्रशासन सहित अन्य कोरोना वाॅरियर्स के लिए मास्क, सेनेटाइजर और ग्लव्स उपलब्ध कराया. इस दौरान विधायक ने कहा कि सभी कोरोना वाॅरियर्स की सहभागिता सराहनीय है.

Gumla MLA provided Corona Warriors mask and sanitizer
गुमला विधायक ने कोरोना वाॅरियर्स को मास्क और सेनेटाइजर कराया मुहैया
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 5:03 PM IST

गुमला: जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सभी विभाग विभिन्न प्रकार से अपनी सहभागिता निभा रहे हैं. इसी कड़ी में विधायक भूषण तिर्की ने मास्क, सेनेटाइजर और ग्लव्स उपलब्ध कराया है.

गुमला विधायक भूषण तिर्की ने विधायक मद से गुमला जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को कुल 20 लाख रुपये की लागत से मास्क, सेनेटाइजर और ग्लव्स मुहैया कराया. जिसमें 100 एमएल वाली सेनेटाइजर 2500 पीस, 200 एमएल वाली सेनेटाइजर 1000 पीस, 500 एमएल वाली सेनेटाइजर 500 पीस, 85 हजार मास्क और ग्लव्स शामिल है. वहीं, विधायक के इस कार्य को उपायुक्त शशि रंजन ने सराहनीय बताया. उन्होंने कहा कि गुमला जिले में बड़ी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों से प्रवासी श्रमिकों का आगमन हो रहा है. इन प्रवासी श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच और चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने में विधायक के जरिए दिया गया मास्क, ग्लव्स और सेनेटाइजर का सदुपयोग किया जाएगा. इससे पूर्व विधायक ने अपने सहयोगियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन से मुलाकात कर पुलिस प्रशासन को कोरोना रोकथाम अभियान में महत्ती भूमिका निभाने वाले पुलिस जवान, होमगार्ड के लिए 5000 मास्क, ग्लव्स और सेनेटाइजर भेंट किया.

ये भी पढ़ें- झारखंड में जल्द होगी एजुकेशनल ग्रिड की स्थापना, रांची यूनिवर्सिटी ने बढ़ाए कदम

विधायक ने कहा कि विधायक मद से पुलिस प्रशासन के लिए यह छोटी सी भेंट कोरोना वाॅरियर्स को समर्पित है. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम और गुमला जिले में इसके प्रसार को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन का कार्य सराहनीय है. पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने इस अवसर पर कोरोना अभियान में विधायक की सहभागिता और सराहनीय योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. वहीं, विधायक ने कहा कि इन इक्विपमेंट्स से कोरोना वायरस पीड़ितों के इलाज में सहायता मिलेगी. साथ ही उनके इलाज और सेवा में दिन-रात लगे स्वास्थ्य कर्मी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, प्रिन्ट और इलेक्ट्राॅनिक मीडिया प्रतिनिधि और अन्य सभी कोरोना वॉरियर्स को भी सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा नगर पंचायत सहित जिला के सभी प्रखंडों में भी कोरोना वाॅरियर्स के लिए मास्क, ग्लव्स और सेनेटाइजर मुहैया कराई जाएगी.

गुमला: जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सभी विभाग विभिन्न प्रकार से अपनी सहभागिता निभा रहे हैं. इसी कड़ी में विधायक भूषण तिर्की ने मास्क, सेनेटाइजर और ग्लव्स उपलब्ध कराया है.

गुमला विधायक भूषण तिर्की ने विधायक मद से गुमला जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को कुल 20 लाख रुपये की लागत से मास्क, सेनेटाइजर और ग्लव्स मुहैया कराया. जिसमें 100 एमएल वाली सेनेटाइजर 2500 पीस, 200 एमएल वाली सेनेटाइजर 1000 पीस, 500 एमएल वाली सेनेटाइजर 500 पीस, 85 हजार मास्क और ग्लव्स शामिल है. वहीं, विधायक के इस कार्य को उपायुक्त शशि रंजन ने सराहनीय बताया. उन्होंने कहा कि गुमला जिले में बड़ी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों से प्रवासी श्रमिकों का आगमन हो रहा है. इन प्रवासी श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच और चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने में विधायक के जरिए दिया गया मास्क, ग्लव्स और सेनेटाइजर का सदुपयोग किया जाएगा. इससे पूर्व विधायक ने अपने सहयोगियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन से मुलाकात कर पुलिस प्रशासन को कोरोना रोकथाम अभियान में महत्ती भूमिका निभाने वाले पुलिस जवान, होमगार्ड के लिए 5000 मास्क, ग्लव्स और सेनेटाइजर भेंट किया.

ये भी पढ़ें- झारखंड में जल्द होगी एजुकेशनल ग्रिड की स्थापना, रांची यूनिवर्सिटी ने बढ़ाए कदम

विधायक ने कहा कि विधायक मद से पुलिस प्रशासन के लिए यह छोटी सी भेंट कोरोना वाॅरियर्स को समर्पित है. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम और गुमला जिले में इसके प्रसार को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन का कार्य सराहनीय है. पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने इस अवसर पर कोरोना अभियान में विधायक की सहभागिता और सराहनीय योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. वहीं, विधायक ने कहा कि इन इक्विपमेंट्स से कोरोना वायरस पीड़ितों के इलाज में सहायता मिलेगी. साथ ही उनके इलाज और सेवा में दिन-रात लगे स्वास्थ्य कर्मी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, प्रिन्ट और इलेक्ट्राॅनिक मीडिया प्रतिनिधि और अन्य सभी कोरोना वॉरियर्स को भी सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा नगर पंचायत सहित जिला के सभी प्रखंडों में भी कोरोना वाॅरियर्स के लिए मास्क, ग्लव्स और सेनेटाइजर मुहैया कराई जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.