ETV Bharat / state

FACEBOOK से जुड़े बिहार और झारखंड के दो दिल, लड़की हुई रफुचक्कर लड़का पोक्सो एक्ट में गया अंदर - Jharkhand news

झारखंड की एक नाबालिग लड़की फेसबुक से जरिए बिहार के लड़के से प्यार करने लगी. मामला इतना बढ़ गया कि एक दिन अचानक वह घर से फरार हो गई. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लड़की को युवक के घर से बरामद कर लिया है. जबकि लड़के को पोक्सो की धारा लगाकर जेल भेज दिया है.

Gumla minor girl in love affair with Bihar boy
Gumla minor girl in love affair with Bihar boy
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 9:04 PM IST

गुमला: जिले के गुमला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की बिहार के युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई. दोनों कई महीनों तक बात करते रहे हैं और उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों एक दूसरे से मिलने के लिए बेचैन हो गए. बिहार के जमुई जिले का रहने वाले नीरज ने लड़की को अपने पास बुलाया. फिर क्या था लड़की ने अपना सामान बांधा और घर में बिना किसी को बताए फरार हो गई.

ये भी पढ़ें: फेसबुक पर शुरू हुआ प्यार, लड़के ने शादी से इंकार किया तो लड़की ने लगा ली फांसी

किशोरी के अचानक घर से गायब हो जाने से घर वाले परेशान हो गए. पहले तो उन्होंने अपने घर के आसपास उसकी तलाश की लेकिन जब काफी देर तक वह नहीं मिली तो परिजनों ने गुमला थाने में इसकी शिकायत की. थाने में मामला दर्ज होते ही पुलिस एक्टिव हो गई और जांच में जुट गई. पुलिस ने सबसे पहले नाबालिग के फोन को सर्विलांस में डाला ताकि ये पता किया जा सके कि उसने किससे बात की है और फिलहाल कहां है. फोन के लोकेशन और जांच में ये पता चला कि नाबालिग अपने प्रेमी के साथ बिहार के जमुई जिले में है.

पुलिस को जैसे ही नाबालिग की लोकेशन को पता चला वैसे ही उन्होंने बिहार पुलिस से संपर्क किया और फिर जमुई पुलिस की मदद से गंगटा थाना इलाके में युवक के घर छापेमारी की. पुलिस ने यहां से लड़की को सही सलामत बरामद कर लिया. वहीं युवक को गिरफ्तार कर लिया और ट्रांजिट रिमांड लेकर दोनों को गुमला लाया. युवक नीरज की उम्र 22 साल है और उसके पिता का नाम सीता राम मांझी है. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे जनवरी से ही एक दूसरे से साथ प्रेम संबंध में हैं. दोनों के बीच फेसबुक से पहचान हुई थी और फिर प्यार हो गया. फिलहाल पुलिस ने युवक पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

गुमला: जिले के गुमला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की बिहार के युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई. दोनों कई महीनों तक बात करते रहे हैं और उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों एक दूसरे से मिलने के लिए बेचैन हो गए. बिहार के जमुई जिले का रहने वाले नीरज ने लड़की को अपने पास बुलाया. फिर क्या था लड़की ने अपना सामान बांधा और घर में बिना किसी को बताए फरार हो गई.

ये भी पढ़ें: फेसबुक पर शुरू हुआ प्यार, लड़के ने शादी से इंकार किया तो लड़की ने लगा ली फांसी

किशोरी के अचानक घर से गायब हो जाने से घर वाले परेशान हो गए. पहले तो उन्होंने अपने घर के आसपास उसकी तलाश की लेकिन जब काफी देर तक वह नहीं मिली तो परिजनों ने गुमला थाने में इसकी शिकायत की. थाने में मामला दर्ज होते ही पुलिस एक्टिव हो गई और जांच में जुट गई. पुलिस ने सबसे पहले नाबालिग के फोन को सर्विलांस में डाला ताकि ये पता किया जा सके कि उसने किससे बात की है और फिलहाल कहां है. फोन के लोकेशन और जांच में ये पता चला कि नाबालिग अपने प्रेमी के साथ बिहार के जमुई जिले में है.

पुलिस को जैसे ही नाबालिग की लोकेशन को पता चला वैसे ही उन्होंने बिहार पुलिस से संपर्क किया और फिर जमुई पुलिस की मदद से गंगटा थाना इलाके में युवक के घर छापेमारी की. पुलिस ने यहां से लड़की को सही सलामत बरामद कर लिया. वहीं युवक को गिरफ्तार कर लिया और ट्रांजिट रिमांड लेकर दोनों को गुमला लाया. युवक नीरज की उम्र 22 साल है और उसके पिता का नाम सीता राम मांझी है. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे जनवरी से ही एक दूसरे से साथ प्रेम संबंध में हैं. दोनों के बीच फेसबुक से पहचान हुई थी और फिर प्यार हो गया. फिलहाल पुलिस ने युवक पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.