ETV Bharat / state

हार्डकोर माओवादी की 57 डिसमिल जमीन को प्रशासन ने किया जब्त, खरीद-बिक्री और कृषि कार्य पर रोक - Jharkhand news

गुमला जिला प्रशासन ने हार्डकोर माओवादी के 57 डिसीमल जमीन को अपने कब्जे (Gumla District Administration Seized Maoist Land) में ले लिया है. जब्त जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई गई है. साथ ही माओवादी के परिजन इस भूमि पर खेती का काम भी नहीं कर सकते हैं.

Maoist land seized in Gumla
Maoist land seized in Gumla
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 3:03 PM IST

गुमला: एनआईए कोर्ट रांची के आदेश पर गुमला जिला प्रशासन ने हार्डकोर माओवादी एरिया कमांडर अजीम अंसारी के 57 डिसमिल जमीन (Gumla District Administration Seized Maoist Land) को अपने कब्जे में ले लिया. प्रशासन ने यह कार्रवाई लूटो पनसो में डुगडुगी बजाकर और लाउडस्पीकर से जानकारी देने के बाद की है.

यह भी पढ़ें: रांची पुलिस ने फरार अपराधियों के घर के बाहर बजाई डुगडुगी, सरेंडर नहीं करने पर होगी घर की कुर्की

हार्डकोर माओवादी एरिया कमांडर 2 लाख रुपए का इनामी है. जो पनसो गांव का रहने वाला है. कुछ माह पूर्व प्रशासन ने उसके विरुद्ध इनाम की राशि बढ़ाकर ₹5 लाख करने का प्रस्ताव भेजा है. कुख्यात माओवादी लाजिम के विरुद्ध गुमला जिले के अलावा लोहरदगा, लातेहार में कई जघन्य उग्रवादक मामले दर्ज है. पिछले एक दशक से वह पुलिस के विरुद्ध सिरदर्द बना हुआ है.

उसके विरूद्ध लातेहार जिला के चंदवा थाना कांड संख्या 158/19 की सुनवाई एनआईए कोर्ट रांची की विशेष अदालत में चल रही है. इसी मामले पर जिला प्रशासन को चल अचल संपत्ति का पता लगाया था. इसके आलोक में गुमला अंचल कार्यालय ने मामले की छानबीन की. जिसमें लूटो पनसो में लाजीम अंसारी के नाम 57 डिसमिल राजस्व पंजी 2 के मुताबिक पाया गया. जिसे जब्त करते हुए प्रशासन ने बोर्ड लगाकर जमीन खरीद बिक्री पर रोक लगाई है. उपरोक्त जमीन पर परिजन कृषि कार्य भी नहीं कर सकते हैं.

गुमला: एनआईए कोर्ट रांची के आदेश पर गुमला जिला प्रशासन ने हार्डकोर माओवादी एरिया कमांडर अजीम अंसारी के 57 डिसमिल जमीन (Gumla District Administration Seized Maoist Land) को अपने कब्जे में ले लिया. प्रशासन ने यह कार्रवाई लूटो पनसो में डुगडुगी बजाकर और लाउडस्पीकर से जानकारी देने के बाद की है.

यह भी पढ़ें: रांची पुलिस ने फरार अपराधियों के घर के बाहर बजाई डुगडुगी, सरेंडर नहीं करने पर होगी घर की कुर्की

हार्डकोर माओवादी एरिया कमांडर 2 लाख रुपए का इनामी है. जो पनसो गांव का रहने वाला है. कुछ माह पूर्व प्रशासन ने उसके विरुद्ध इनाम की राशि बढ़ाकर ₹5 लाख करने का प्रस्ताव भेजा है. कुख्यात माओवादी लाजिम के विरुद्ध गुमला जिले के अलावा लोहरदगा, लातेहार में कई जघन्य उग्रवादक मामले दर्ज है. पिछले एक दशक से वह पुलिस के विरुद्ध सिरदर्द बना हुआ है.

उसके विरूद्ध लातेहार जिला के चंदवा थाना कांड संख्या 158/19 की सुनवाई एनआईए कोर्ट रांची की विशेष अदालत में चल रही है. इसी मामले पर जिला प्रशासन को चल अचल संपत्ति का पता लगाया था. इसके आलोक में गुमला अंचल कार्यालय ने मामले की छानबीन की. जिसमें लूटो पनसो में लाजीम अंसारी के नाम 57 डिसमिल राजस्व पंजी 2 के मुताबिक पाया गया. जिसे जब्त करते हुए प्रशासन ने बोर्ड लगाकर जमीन खरीद बिक्री पर रोक लगाई है. उपरोक्त जमीन पर परिजन कृषि कार्य भी नहीं कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.