ETV Bharat / state

Murder in Gumla: रांची में इलाजरत भाजपा नेता की मौत, 9 जनवरी को अपराधियों ने मारी थी गोली

author img

By

Published : Jan 14, 2023, 12:51 PM IST

Updated : Jan 14, 2023, 1:17 PM IST

गुमला जिला के भाजपा नेता की मौत हो गयी. सोमवार रात अज्ञात अपराधियों ने सुमित केशरी को गोली मारी थी, जिसके बाद रांची के मेडिका में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन शनिवार सुमित की मौत हो गयी. इसको लेकर गुमला में लोगों ने हंगामा कर दिया (Uproar over BJP leader death in Gumla). 9 जनवरी की रात को पालकोट थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सुमित को गोली मारी और उसके सिर को कुचलने की कोशिश की थी.

gumla-bjp-leader-died-during-treatment-in-ranchi
गुमला जिला के भाजपा नेता की मौत

गुमला: जिला के बीजेपी नेता सुमित केशरी की मौत हो गयी. वो रांची के मेडिका में इलाजरत थे. शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे उनकी मौत हो गयी. पालकोट प्रखंड के रहने वाले भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमित केशरी को बीते सोमवार अपराधियों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद उनका मेडिका में इलाज चल रहा था. सुमित की मौत की खबर से जिला में लोगों ने हंगामा कर दिया और भाजपा नेता की मौत पर उनके समर्थकों ने जगह-जगह जाम कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- अपराधियों ने BJP नेता को मारी गोली, स्थिति नाजुक

क्या है पूरा मामलाः गुमला में बीजेपी नेता की हत्या इलाके सनसनी है. इस हत्या के विरोध में लोगों का हंगामा जारी है. घटना 9 जनवरी (सोमवार) देर रात की है. पालकोट भाजपा प्रखंड के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमित केशरी को पालकोट थाना के रोकेड़ेगा मोड़ पर रात करीब 11:30 बजे अपराधियों द्वारा गोली मारी गई थी. इस घटना के वक्त उनके भतीजे उत्सव केशरी भी साथ में थे. उन्होंने ही पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फिर सुमित को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानिए पूरा घटनाक्रमः सोमवार की रात करीब 10 बजे सुमित के बिलिंगबिरा रोड स्थित ईंट भट्ठे में दो अपराधी पैदल ही पहुंचे. इसके बाद सुमित के साथ उनके भतीजे उत्सव को पिस्तौल के बल पर बंधक बना लिया. अपराधी उन दोनों को ईंट भट्ठा से कुछ दूर लेकर गए, इसके बाद उत्सव को बाइक लेकर आने के लिए कहा. जिसके बाद अपराधी उन्हीं की बाइक में बैठाकर उनको करीब 4 किलोमीटर दूर रोकेडेगा मोड़ के पास ले गए. यहीं पर अपराधियों ने सुमित को गोली मारी. गोली सुमित के घुटने में लगी. गोली मारने के बाद अपराधियों ने जान से मारने की नीयत से सुमित का सिर कुचलने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने सुमित के भतीजे के साथ भी जमकर मारपीट की. उन दोनों दो वहीं पर घायल अवस्था में छोड़कर अपराधी मौके से फरार हो गए.

उत्सव द्वारा सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंच पाती तब तक अपराधी दूर निकल चुके थे. पुलिस ने घायल सुमित केशरी को गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रांची रेफर कर दिया. जिसके बाद रांची के मेडिका अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, इन दिनों उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन शनिवार सुबह 11.30 बजे उनकी मौत हो गयी.

गुमला: जिला के बीजेपी नेता सुमित केशरी की मौत हो गयी. वो रांची के मेडिका में इलाजरत थे. शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे उनकी मौत हो गयी. पालकोट प्रखंड के रहने वाले भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमित केशरी को बीते सोमवार अपराधियों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद उनका मेडिका में इलाज चल रहा था. सुमित की मौत की खबर से जिला में लोगों ने हंगामा कर दिया और भाजपा नेता की मौत पर उनके समर्थकों ने जगह-जगह जाम कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- अपराधियों ने BJP नेता को मारी गोली, स्थिति नाजुक

क्या है पूरा मामलाः गुमला में बीजेपी नेता की हत्या इलाके सनसनी है. इस हत्या के विरोध में लोगों का हंगामा जारी है. घटना 9 जनवरी (सोमवार) देर रात की है. पालकोट भाजपा प्रखंड के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमित केशरी को पालकोट थाना के रोकेड़ेगा मोड़ पर रात करीब 11:30 बजे अपराधियों द्वारा गोली मारी गई थी. इस घटना के वक्त उनके भतीजे उत्सव केशरी भी साथ में थे. उन्होंने ही पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फिर सुमित को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानिए पूरा घटनाक्रमः सोमवार की रात करीब 10 बजे सुमित के बिलिंगबिरा रोड स्थित ईंट भट्ठे में दो अपराधी पैदल ही पहुंचे. इसके बाद सुमित के साथ उनके भतीजे उत्सव को पिस्तौल के बल पर बंधक बना लिया. अपराधी उन दोनों को ईंट भट्ठा से कुछ दूर लेकर गए, इसके बाद उत्सव को बाइक लेकर आने के लिए कहा. जिसके बाद अपराधी उन्हीं की बाइक में बैठाकर उनको करीब 4 किलोमीटर दूर रोकेडेगा मोड़ के पास ले गए. यहीं पर अपराधियों ने सुमित को गोली मारी. गोली सुमित के घुटने में लगी. गोली मारने के बाद अपराधियों ने जान से मारने की नीयत से सुमित का सिर कुचलने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने सुमित के भतीजे के साथ भी जमकर मारपीट की. उन दोनों दो वहीं पर घायल अवस्था में छोड़कर अपराधी मौके से फरार हो गए.

उत्सव द्वारा सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंच पाती तब तक अपराधी दूर निकल चुके थे. पुलिस ने घायल सुमित केशरी को गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रांची रेफर कर दिया. जिसके बाद रांची के मेडिका अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, इन दिनों उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन शनिवार सुबह 11.30 बजे उनकी मौत हो गयी.

Last Updated : Jan 14, 2023, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.