गुमला: अंजुमन इस्लामिया गुमला का आम चुनाव 2020 की अधिसूचना जारी करते हुए चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गई है. अंजुमन इस्लामिया इलेक्शन कमेटी गुमला की निगरानी में 23 फरवरी 2020 को सुबह 8:00 से दोपहर 3:00 बजे तक बैलेट पेपर के माध्यम से गुप्त मतदान कराया जाएगा.
23 फरवरी को वोटिंग
वहीं, उसी दिन शाम 7:00 बजे से मतगणना भी कराई जाएगी. चुनाव प्रक्रिया की पूरी जानकारी अंजुमन इस्लामिया चुनाव कमेटी गुमला के चुनाव प्रभारी ने प्रेसवार्ता कर दी है.
ये भी पढ़ें- कड़िया मुंडा का हेमंत सोरेन को नसीहत, कहा- कांग्रेस की चतुराई से बच कर करें काम
चुनाव में सात बिरादरी
अंजुमन के चुनाव में जो सात बिरादरी पंचायत शामिल है उसमें इदरिसिया पंचायत, पठान पंचायत, अंसारी (मोमिन) पंचायत, कुरैशी पंचायत, राय ( भाट ) पंचायत, सलमानी पंचायत और एखलाक पंचायत है.
- 7 और 8 फरवरी को नामांकन फॉर्म बिक्री की जाएगी.
- 9 और 10 फरवरी तक नामांकन फॉर्म जमा ली जाएगी.
- 11 फरवरी को स्क्रूटनी की जाएगी.
- 12 फरवरी को नाम वापसी होगी.
- 13 फरवरी को चुनाव चिन्ह आवंटित की जाएगी.
- 23 फरवरी 2020 दिन रविवार को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक गुप्त मतदान कराई जाएगी.
तीन हजार से अधिक वोटर
चुनाव प्रभारी जहीर खान ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि चुनाव में सात पंचायत के लोग भाग लेंगे, जो अंजुमन इस्लामिया को मानते हैं वही इस चुनाव में शामिल होंगे. इस में वोटरों की संख्या तीन हजार से अधिक होने का अनुमान है. चुनाव प्रभारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी. चुनाव को संपन्न कराने के लिए गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स, बैंककर्मी और वकीलों का सहयोग लिया जाएगा.