ETV Bharat / state

वृंदा नायक टोली में हत्या की नीयत से घर में घुसे PLFI के पांच उग्रवादी को कोर्ट ने माना दोषी, 12 जून को सुनाई जाएगी सजा - etv news

गुमला के वृंदा नायक टोली में हत्या की नीयत से घर में घुसने वाले पांच उग्रवादियों को कोर्ट ने दोषी माना है. कोर्ट अगली सुनवाई में सजा का एलान करेगी. मामला 2020 का है, जब विनीता के घर में घुसे इन उग्रवादियों पर आत्मरक्षा के लिए विनीता ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया था.

Gumla Adj court
Gumla Adj court
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 10:49 AM IST

गुमला: जिले के गुमला थाना में वृंदा नायक टोली निवासी विनीता उरांव के परिजनों की हत्या करने की कोशिश में आरोपी PLFI के पांच सदस्यों को एडीजे चार अंजनी अनुज की अदालत ने दोषी पाया है. 12 जून को इन दोषियों की सजा पर सुनवाई होगी. इस मामले में रामनारायण गोप, रामकिशुन गोप, रमेश गोप, सोमनाथ गोप और परमेश्वर गोप को दोषी पाया गया है.

यह भी पढ़ें: PLFI को आर्म्स सप्लाई करने वाले गिरोह का खुलासा, हथियारों के जखीरा के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

मामला 5 जून 2020 का है, जब विनीता ने अपने परिवार की आत्मरक्षा के लिए पीएलएफआई के एरिया कमांडर बसंत गोप पर टांगी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. घटना के दिन 5 से 7 पीएलएफआई के उग्रवादी बसंत गोप के नेतृत्व में हथियार के साथ विनीता के घर आ धमके थे. इस दौरान वहां गोली भी चलाई गई थी. तभी विनीता ने अपने कमरे के पीछे छिपकर आत्मरक्षा के लिए टांगी से वार कर दिया था, जिससे बसंत गोप गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसका शव अगले दिन 6 जून को वृंदा जंगल से मिला था.

विनीता की बहादुरी के होने लगे चर्चे: इस घटना के बाद से लोगों ने विनीता की बहादुरी को बहुत सराहा था. हर तरफ उसकी काफी चर्चा रही थी. 5 जून 2020 को विनीता ने गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि विनीता अपने बच्चों के साथ खाना खाकर घर में सोने की तैयारी कर रही थी. उसी रात 8:30 बजे कुछ व्यक्ति उसके घर के पास आकर दरवाजे पर लात मारने और गाली गलौज करने लगे. लोगों ने कहा कि दरवाजा खोलो, आज तुम लोगों को खत्म कर देंगे. जिसके बाद विनीता ने आवाज की पहचान अपने गांव के बगल में रहने वाले बसंत गोप के रूप में की, जो पहले विनीता के ससुर की हत्या कर चुका था.

विनीता ने एक पर कुल्हाड़ी से वार: यह बात सुनकर विनीता बहुत डर गई और अपने बच्चों की जान बचाने की सोच कर उसने डरकर लाइट बंद करके हाथ में कुल्हाड़ी पकड़ लिया और घर के मुख्य दरवाजे के किनारे छिप गई. जिसके बाद वे लोग दरवाजा पर जोर जोर से लात मारने लगे और द फायरिंग करने लगे, फायरिंग बंद होने के बाद बसंत गोप ने कहा कि परमेश्वर तुम दरवाजा को तोड़ दो. दरवाजा टूटते ही एक ने जान से मारने की नीयत से घर के अंदर फायरिंग की. जैसे ही एक व्यक्ति विनीता के घर में घुसा, उस पर विनीता ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इससे वह व्यक्ति पीठ के बल गिर गया. वहीं उसके एक साथी ने कहा कि हमारा एक साथी घायल हो गया है, उसे जल्दी ले चलो नहीं तो मर जाएगा, जिसके बाद सभी व्यक्ति वहां से उसे अपने कंधे पर लाद कर ले गए.

गुमला: जिले के गुमला थाना में वृंदा नायक टोली निवासी विनीता उरांव के परिजनों की हत्या करने की कोशिश में आरोपी PLFI के पांच सदस्यों को एडीजे चार अंजनी अनुज की अदालत ने दोषी पाया है. 12 जून को इन दोषियों की सजा पर सुनवाई होगी. इस मामले में रामनारायण गोप, रामकिशुन गोप, रमेश गोप, सोमनाथ गोप और परमेश्वर गोप को दोषी पाया गया है.

यह भी पढ़ें: PLFI को आर्म्स सप्लाई करने वाले गिरोह का खुलासा, हथियारों के जखीरा के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

मामला 5 जून 2020 का है, जब विनीता ने अपने परिवार की आत्मरक्षा के लिए पीएलएफआई के एरिया कमांडर बसंत गोप पर टांगी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. घटना के दिन 5 से 7 पीएलएफआई के उग्रवादी बसंत गोप के नेतृत्व में हथियार के साथ विनीता के घर आ धमके थे. इस दौरान वहां गोली भी चलाई गई थी. तभी विनीता ने अपने कमरे के पीछे छिपकर आत्मरक्षा के लिए टांगी से वार कर दिया था, जिससे बसंत गोप गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसका शव अगले दिन 6 जून को वृंदा जंगल से मिला था.

विनीता की बहादुरी के होने लगे चर्चे: इस घटना के बाद से लोगों ने विनीता की बहादुरी को बहुत सराहा था. हर तरफ उसकी काफी चर्चा रही थी. 5 जून 2020 को विनीता ने गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि विनीता अपने बच्चों के साथ खाना खाकर घर में सोने की तैयारी कर रही थी. उसी रात 8:30 बजे कुछ व्यक्ति उसके घर के पास आकर दरवाजे पर लात मारने और गाली गलौज करने लगे. लोगों ने कहा कि दरवाजा खोलो, आज तुम लोगों को खत्म कर देंगे. जिसके बाद विनीता ने आवाज की पहचान अपने गांव के बगल में रहने वाले बसंत गोप के रूप में की, जो पहले विनीता के ससुर की हत्या कर चुका था.

विनीता ने एक पर कुल्हाड़ी से वार: यह बात सुनकर विनीता बहुत डर गई और अपने बच्चों की जान बचाने की सोच कर उसने डरकर लाइट बंद करके हाथ में कुल्हाड़ी पकड़ लिया और घर के मुख्य दरवाजे के किनारे छिप गई. जिसके बाद वे लोग दरवाजा पर जोर जोर से लात मारने लगे और द फायरिंग करने लगे, फायरिंग बंद होने के बाद बसंत गोप ने कहा कि परमेश्वर तुम दरवाजा को तोड़ दो. दरवाजा टूटते ही एक ने जान से मारने की नीयत से घर के अंदर फायरिंग की. जैसे ही एक व्यक्ति विनीता के घर में घुसा, उस पर विनीता ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इससे वह व्यक्ति पीठ के बल गिर गया. वहीं उसके एक साथी ने कहा कि हमारा एक साथी घायल हो गया है, उसे जल्दी ले चलो नहीं तो मर जाएगा, जिसके बाद सभी व्यक्ति वहां से उसे अपने कंधे पर लाद कर ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.