गुमलाः जिले के पालकोट थाना क्षेत्र के कूधा दामैर पहाड़ बिलिंगबीरा रोड पर शुक्रवार को एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. स्थानीय लोगों ने ही मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई शव को बरामद कर मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है. पुलिस ने मामले को लेकर आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है.
ये भी पढ़ें-गुमला में 7वीं क्लास की लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने दुष्कर्म के बाद हत्या की जताई आशंकाः इस संबंध में पालकोट के थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने बताया है कि शव की शिनाख्त कर ली गई है. आशंका जाहिर की जा रही है कि पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया गया इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने लड़की के शव को टोंगरी पहाड़ से फेंक दिया है. हालांकि इस मामले पर पुलिस बारीकी से छानबीन में जुट गई है.
पुलिस ने जल्द हत्या की गुत्थी सुलझा लेने का किया दावाः वहीं पुलिस ने दावा किया है कि बहुत जल्द हत्या की गत्थी की सुलझा ली जाएगी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल मामले में पुलिस कुछ संदिग्ध व्यक्तिों को थाने में बुलाकर पूछताछ कर रही है. वहीं लड़की की इस तरह से मौत होने से इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. हालांकि मामले में सच्चाई क्या है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो जाएगा.