गुमलाः जिले के सदर थाना क्षेत्र की एक लड़की के शव को कब्र से 6 दिन बाद निकाला गया है. शव का पोस्टमार्टम होगा. जिसके बाद उसकी मौत की वजह साफ हो पाएगी. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी रश्मि खुशबू मिंज और एसडीपीओ मनीष चंद लाल की उपस्थिति में लड़की का शव निकाला गया. लड़की की बड़ी बहन ने मौत पर सवाल उठाते हुए एक आवेदन लिखा था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ेंः दुमका में कब्र से निकाला गया शव, यह है पूरा मामला
क्या है मामलाः दरअसल सदर थाना क्षेत्र के भंडरिया के एक युवती की इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी. परिजनों को मौत का कारण बीमारी बताया गया. यह भी बताया गया कि वह गर्भवती थी. जिसके बाद युवती की बड़ी बहन ने गुमला थाना प्रभारी के नाम आवेदन लिख कर जांच की मांग की. आवेदन की यह कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
क्या है आवेदन मेंः मृतका की बड़ी बहन द्वारा हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में कहा गया है कि उसकी छोटी बहन की मृत्यु रविवार (8 जनवरी)को एक निजी अस्पताल में हुई है. जांच रिपोर्ट में उसकी बहन को गर्भवती बताया गया है, जबकि उसकी बहन अविवाहित थी. गांव के युवक के साथ प्रेम प्रसंग का मामला भी प्रकाश में आया. जिस कारण मौत के कारण की जांच की मांग की है.
पुलिस हुई एक्टिवः सोशल मीडिया पर कॉपी के वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई. प्रभारी थानेदार मो. मोज्जमील ने गांव जाकर घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि युवती की मौत हुई है. मौत के कारण को लेकर अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ की जाएगी. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. परिवार के सदस्यों के अनुसार युवती को बीमारी से मौत बताया जा रहा है. वरीय अधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
आवेदन के बाद कार्रवाईः एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया है कि एक गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत होने के बाद परिजनों द्वारा थाना में आवेदन देने के बाद कार्यपालक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई. जिसके बाद शव को निकाला गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.