गुमलाः राज्य में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन राज्य के अलग-अलग जिलों में होने वाली घटनाएं यह साबित करती हैं. एक बार फिर एक बेटी की अस्मत लूट गई है. गुमला में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी है. घटना घाघरा थाना क्षेत्र की है. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः Murder in Gumla: अंधविश्वास में नाबालिग की हत्या, 3 गिरफ्तार, एक फरार
इस संबंध में घाघरा थाना में रविवार को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी. आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि घाघरा थाना क्षेत्र की यह घटना है. नाबालिग लड़की देर रात अपने दोस्तों के साथ शादी समारोह से लौट रहे थे. उसी दौरान पांचों आरोपी उसे सुनसान जगह पर ले गए. उसके बाद लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. लड़की किसी तरह आरोपियों की चंगुल से भागकर अपने परिवार वालों के पास पहुंची. लड़की ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी.
जिसके बाद लड़की के परिजन घाघरा थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की. पुलिस ने शिकायत मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी. दो घंटे के अंदर पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया. गिरफ्तार 5 आरोपियों में से दो नाबालिग है. उन्हें रिमांड होम भेज दिया. जबकि तीन अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा टीम बनाई गई थी. टीम बेहतरीन तरह से काम करते हुए जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस द्वारा गठित टीम में थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी, एस आई अभिषेक कुमार, महिला एसआई जयश्री मिंझ, एएसआई गणेश चौड़े, हवलदार जयनंदन राय, आरक्षी बैजू रजक, रामअवतार साहू, दधम हेंम्ब्रम एवं सद्दाम हुसैन शामिल थे.