ETV Bharat / state

4 जिले के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक, नक्सलियों के विरुद्ध सामूहिक कार्रवाई पर चर्चा - गुमला में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक संपन्न

गुमला में गुरूवार को अंतर जिला पुलिस पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में पदाधिकारियों ने नक्सलियों के विरुद्ध रणनीति बनाने और सामूहिक रूप से कार्रवाई करने पर चर्चा की.

four District Police Officers Meeting in gumla
गुमला में चार जिले के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 9:38 PM IST

गुमला: जिले के बसिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में नक्सलियों के विरुद्ध रणनीति बनाने और सामूहिक रूप से कार्रवाई करने के उद्देश्य से अंतर जिला पुलिस पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में रांची, गुमला, खूंटी और सिमडेगा जिला के पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए.

बैठक में एसडीपीओ दीपक कुमार ने कहा कि नक्सली संगठन के विरुद्ध राज्य में बड़ी सफलताएं मिली हैं. जिसमें 15 लाख का इनामी जीदन गुड़िया और 2 लाख का इनामी पुनई उरांव पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. वहीं 1 लाख का इनामी ढुल्लू टोपनो, टेंपू हजाम को हाल में गिरफ्तार किया गया है. 1 लाख के इनामी गोपाल होरो की दुर्घटना में मौत हो गई है. जिस कारण संगठन की जमीन कमजोर हो गई है, स्थानीय लोग भी अब संगठन से दूरी बना चुके हैं. ऐसे में बचे हुए नक्सली और दस्ते के सदस्यों के विरुद्ध अंतिम प्रहार की जरूरत है, जिसके लिए चारों जिलों को मिलकर कार्रवाई करनी होगी.

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों की ओर से सामूहिक कार्रवाई पर विस्तार से रणनीति बनाई गई. बैठक में सभी नक्सली संगठन के सदस्यों को आत्मसमर्पण कर विकास की मुख्य धारा में वापस लौटने की अपील करने और अंजाम के लिए तैयार रहने के संदेश देने पर भी चर्चा की.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने दी हेमंत सोरेन को सलाह, कहा- सीएम को विकास की गति तेज करने की जरूरत

बैठक में डीएसपी बेड़ो (रांची) रजत मणि बाखला, एसडीपीओ बसिया (गुमला) दीपक कुमार, एसडीपीओ सिमडेगा राजकिशोर, एसडीपीओ तोरपा (खूंटी) ओमप्रकाश तिवारी अंचल निरीक्षक बेड़ो, बसिया, सिमडेगा, तोरपा के अलावा कामडारा, कुरकुरा, तोरपा, रनिया, जरियागढ़, बानो महाबुआंग और लापुंग के थाना प्रभारी शामिल हुए.

गुमला: जिले के बसिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में नक्सलियों के विरुद्ध रणनीति बनाने और सामूहिक रूप से कार्रवाई करने के उद्देश्य से अंतर जिला पुलिस पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में रांची, गुमला, खूंटी और सिमडेगा जिला के पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए.

बैठक में एसडीपीओ दीपक कुमार ने कहा कि नक्सली संगठन के विरुद्ध राज्य में बड़ी सफलताएं मिली हैं. जिसमें 15 लाख का इनामी जीदन गुड़िया और 2 लाख का इनामी पुनई उरांव पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. वहीं 1 लाख का इनामी ढुल्लू टोपनो, टेंपू हजाम को हाल में गिरफ्तार किया गया है. 1 लाख के इनामी गोपाल होरो की दुर्घटना में मौत हो गई है. जिस कारण संगठन की जमीन कमजोर हो गई है, स्थानीय लोग भी अब संगठन से दूरी बना चुके हैं. ऐसे में बचे हुए नक्सली और दस्ते के सदस्यों के विरुद्ध अंतिम प्रहार की जरूरत है, जिसके लिए चारों जिलों को मिलकर कार्रवाई करनी होगी.

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों की ओर से सामूहिक कार्रवाई पर विस्तार से रणनीति बनाई गई. बैठक में सभी नक्सली संगठन के सदस्यों को आत्मसमर्पण कर विकास की मुख्य धारा में वापस लौटने की अपील करने और अंजाम के लिए तैयार रहने के संदेश देने पर भी चर्चा की.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने दी हेमंत सोरेन को सलाह, कहा- सीएम को विकास की गति तेज करने की जरूरत

बैठक में डीएसपी बेड़ो (रांची) रजत मणि बाखला, एसडीपीओ बसिया (गुमला) दीपक कुमार, एसडीपीओ सिमडेगा राजकिशोर, एसडीपीओ तोरपा (खूंटी) ओमप्रकाश तिवारी अंचल निरीक्षक बेड़ो, बसिया, सिमडेगा, तोरपा के अलावा कामडारा, कुरकुरा, तोरपा, रनिया, जरियागढ़, बानो महाबुआंग और लापुंग के थाना प्रभारी शामिल हुए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.