ETV Bharat / state

छाता पहाड़ को हराकर डुड़िया की टीम ने जीता फुटबॉल टूर्नामेंट, विजेता-उपविजेता पुरस्कृत - जिला एसपी हरदीप पी जनार्दन

गुमला में भरनो की करंज पुलिस की ओर से बटकुरी मैदान में आयोजित की जा रही दो दिवसीय सोशल पुलिसिंग फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हो गया. टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में जिला एसपी हरदीप पी. जनार्दन उपस्थित हुए. टूर्नामेंट का फाइनल मैच डुड़िया बनाम हाई स्कूल छाता पहाड़ के बीच खेला गया. विजेता और उपविजेता टीम को एक-एक खेल का सामान देकर पुरस्कृत किया गया.

Two-day football tournament concludes  in gumla
दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 8:24 AM IST

गुमला: जिला अंतर्गत भरनो के करंज पुलिस की ओर से बटकुरी मैदान में आयोजित की जा रही दो दिवसीय सोशल पुलिसिंग फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हो गया. टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में गुमला एसपी हरदीप पी जनार्दनन उपस्थित हुए. टूर्नामेंट का फाइनल मैच डुड़िया बनाम हाई स्कूल छाता पहाड़ के बीच खेला गया. इसमें डुड़िया की टीम 2 गोल से विजयी रही. एसपी जनार्दनन की ओर से विजेता और उपविजेता टीम को खेल का सामान देकर पुरस्कृत किया गया.

ये भी पढ़ें- फ्लाइट से मजदूरों को वापस बुलाने वाली कंपनी वसूल रही है पैसा, बाबूलाल मरांडी ने की कार्रवाई की मांग

कुरीतियों को दूर करने में निभाएं भूमिका

मौके पर एसपी ने कहा कि युवा वर्ग समाज के लिए काम करे. बहुत से युवा पढ़ाई कर गांव में हैं. वे रोजगार की तलाश में हैं. ऐसे युवाओं से अपील है कि आप रोजगार की तलाश करे. साथ ही अपने गांव-घर की कुरीतियों को दूर करने में भी अहम भूमिका निभाएं. फाइनल मैच में डुड़िया ने छाता पहाड़ को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. एसपी ने विजेता और उपविजेता को सम्मानित किया. एसपी ने कहा कि सोशल पुलिसिंग के तहत फुटबॉल मैच के आयोजन करने का मुख्य मकसद ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को मुख्यधारा से जोड़कर रखना है.

पुलिस के पास मदद के लिए जरूर आएं

कई बार होता है कि युवा बेकार बैठे रहते हैं तो उनके दिमाग में गलत बातें बैठ जाती हैं. इसलिए फुटबॉल मैच युवाओं के दिलोदिमाग को तरोताजा करने के लिए है. इससे युवा अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ सकें. उन्होंने युवाओं से कहा कि आप पढ़ाई के साथ खेल में भी आगे बढ़ने का प्रयास करें. आज खेल के क्षेत्र में कई युवक-युवती बेहतर कर रहे हैं. उन्होंने युवाओं से कहा कि नशापान से दूर रह कर एक अच्छे समाज के निर्माण में अग्रसर हों. जब भी जरूरत हो, आप पुलिस के पास मदद के लिए जरूर आएं. पुलिस आपकी मदद करेगी. मौके पर एएसपी बीके मिश्रा, इंस्पेक्टर बैजू उरांव, थानेदार अनंत कुमार शर्मा, मुखिया सूर्यमुख उरांव, इन्द्रो देवी,रश्मि लकड़ा सहित प्रबुद्धजन उपस्थित थे.

गुमला: जिला अंतर्गत भरनो के करंज पुलिस की ओर से बटकुरी मैदान में आयोजित की जा रही दो दिवसीय सोशल पुलिसिंग फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हो गया. टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में गुमला एसपी हरदीप पी जनार्दनन उपस्थित हुए. टूर्नामेंट का फाइनल मैच डुड़िया बनाम हाई स्कूल छाता पहाड़ के बीच खेला गया. इसमें डुड़िया की टीम 2 गोल से विजयी रही. एसपी जनार्दनन की ओर से विजेता और उपविजेता टीम को खेल का सामान देकर पुरस्कृत किया गया.

ये भी पढ़ें- फ्लाइट से मजदूरों को वापस बुलाने वाली कंपनी वसूल रही है पैसा, बाबूलाल मरांडी ने की कार्रवाई की मांग

कुरीतियों को दूर करने में निभाएं भूमिका

मौके पर एसपी ने कहा कि युवा वर्ग समाज के लिए काम करे. बहुत से युवा पढ़ाई कर गांव में हैं. वे रोजगार की तलाश में हैं. ऐसे युवाओं से अपील है कि आप रोजगार की तलाश करे. साथ ही अपने गांव-घर की कुरीतियों को दूर करने में भी अहम भूमिका निभाएं. फाइनल मैच में डुड़िया ने छाता पहाड़ को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. एसपी ने विजेता और उपविजेता को सम्मानित किया. एसपी ने कहा कि सोशल पुलिसिंग के तहत फुटबॉल मैच के आयोजन करने का मुख्य मकसद ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को मुख्यधारा से जोड़कर रखना है.

पुलिस के पास मदद के लिए जरूर आएं

कई बार होता है कि युवा बेकार बैठे रहते हैं तो उनके दिमाग में गलत बातें बैठ जाती हैं. इसलिए फुटबॉल मैच युवाओं के दिलोदिमाग को तरोताजा करने के लिए है. इससे युवा अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ सकें. उन्होंने युवाओं से कहा कि आप पढ़ाई के साथ खेल में भी आगे बढ़ने का प्रयास करें. आज खेल के क्षेत्र में कई युवक-युवती बेहतर कर रहे हैं. उन्होंने युवाओं से कहा कि नशापान से दूर रह कर एक अच्छे समाज के निर्माण में अग्रसर हों. जब भी जरूरत हो, आप पुलिस के पास मदद के लिए जरूर आएं. पुलिस आपकी मदद करेगी. मौके पर एएसपी बीके मिश्रा, इंस्पेक्टर बैजू उरांव, थानेदार अनंत कुमार शर्मा, मुखिया सूर्यमुख उरांव, इन्द्रो देवी,रश्मि लकड़ा सहित प्रबुद्धजन उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.