गुमलाः पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब के निर्देश पर शनिवार की देर रात रायडीह पुलिस ने थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर पांच वाहनों पर लोड 45 मवेशियों को पशु तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है. इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस को देखकर कई पशु तस्कर मौके से फरार हो गए.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारीः जानकारी के अनुसार तस्कर मवेशियों को वाहनों में लोड कर बाहर ले जा रहे थे. जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई थी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर मवेशियों को मुक्त कराया है. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर मुक्त कराए गए मवेशियों को ग्रामीणों के जिम्मे कर दिया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि बाकी के अन्य पशु तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पिछले सप्ताह भी पुलिस ने की थी कार्रवाईःबताते चलें कि पिछले सप्ताह भी कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र से पुलिस ने आठ पशु तस्करों को गिरफ्तार किया था और लगभग 200 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया था. जिसे बाद में ग्रामीणों के बीच वितरण कर दिया गया था.
गुमला के रास्ते मवेशियों को भेजा जाता है पश्चिम बंगालः गौरतलब हो कि गुमला जिला छत्तीसगढ़ की सीमा से लगता है. इस कारण छत्तीसगढ़ से गुमला होते हुए मवेशियों को पश्चिम बंगाल भेजा जाता है. पशु तस्करों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि पिछले वर्ष जब रायडीह पुलिस पशु तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए लोदाम जशपुर गई थी तो पशु तस्करों ने पुलिस वाहनों पर हमला बोल दिया था. दूसरी बार थाना के समीप लगाए गए चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस को वाहन से कुचलकर भागने का प्रयास किया गया था. हालांकि वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.