गुमला: जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के हेलता गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उग्रवादी संगठन टीपीसी के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस बीच पुलिस को चकमा देकर चार उग्रवादी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से 315 बोर की एक राइफल, एक दो नाली बंदूक, एक देसी पिस्तौल, एक एयरगन, जिंदा कारतूस, डेटोनेटर, मोबाइल और वर्दी बरामद की गई है. गिरफ्तार उग्रवादियों पर विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती, अपहरण आदि मामले दर्ज हैं.
पांच उग्रवादी गिरफ्तार
गिरफ्तार उग्रवादियों में लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र का रहने वाला प्रभात मुंडा, लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के गरगांव का रहने वाला अमित भगत उर्फ अमित उरांव, गुमला जिले के ओशो थाना क्षेत्र के रहना वाला इंद्र कुमार गोप और दिलीप उरांव और बिशनपुर थाना क्षेत्र के हेलता गांव के रहने वाला राहुल महली शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- नए साल में रांची नगर निगम का विशेष सफाई अभियान, नई कंपनियों का किया गया चयन
डराकर रुपयों की कर रहे थे मांग
एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि 25 दिसंबर को गश्त के दौरान बिशनपुर थाना प्रभारी को एक गुप्त सूचना मिली की टीपीसी के उग्रवादी हेलता गांव में वर्दी में राइफल, बंदूक, बम विस्फोटक पदार्थ आदि लेकर गांव में घूम रहे हैं. सभी उग्रवादी छोटे-मोटे व्यापारी, नौकरी और ठेकेदारी करने वालों से रुपये की मांग कर रहे हैं.
रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम हेलता गांव पहुंची. पुलिस को देख उग्रवादी पुलिस दल पर हमलाकर भागने का प्रयास करने लगे. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 उग्रवादियों को घेर लिया, जबकि चार उग्रवादी भागने में सफल रहे.
एसपी ने कहा कि गिरफ्तार किए उग्रवादियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं. इन पर कई आपराधिक और लूट के मामले दर्ज हैं. एसपी ने कहा जो उग्रवादी भागने में सफल रहे हैं उन्हें पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी.