गुमलाः साइबर क्राइम के लिए झारखंड का जामताड़ा पहले से बदनाम है. लेकिन अब गुमला में भी साइबर अपराध के मामले बढ़ रहे हैं. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो जिले के उपायुक्त के नाम का भी इस्तेमाल करने में नहीं हिचक रहे हैं. अपराधी उपायुक्त के नाम नकली आईडी बनाकर अधिकारियों से पैसे के लिए दबाव बना रहे थे. उपायुक्त सुशांत गौरव को इसके बारे में पत चला तो उन्होंने सावधान रहने की अपील की. माममले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
बता दें कि उपायुक्त सुशांत गौरव की फेक आईडी बनाने के मामले पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस केस दर्ज कर फेक आईडी बनाने वाले की तलाश कर रही है. वहीं व्हाट्सएप में नकली आईडी बनाकर दिग्भ्रमित किए जाने के मामले पर जिला गोपनीय शाखा प्रभारी पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने अज्ञात मोबाइल नंबर 78143 21172 के धारक के विरोध में गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गुमला डीसी सुशांत गौरव के नाम से उक्त मोबाइल धारक द्वारा व्हाट्सएप पर नकली आईडी बनाकर मैसेज के माध्यम से गुमला जिला के अंतर्गत कई पदाधिकारियों से पैसे की ठगी का प्रयास किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य गुमला उपायुक्त की छवि खराब करना है. वहीं मोबाइल नंबर की धारा का विरोध करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की गई है.