ETV Bharat / state

SPECIAL: फसलों पर कोरोना का हमला, किसान हुए बेहाल - लॉकडाउन के कारण फसल बर्बाद

लॉकडाउन, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण गुमला जिले के किसान इन दिनों काफी परेशान हैं. किसानों का कहना है कि इस वक्त अपनी सब्जियों को बाहर बेचने नहीं जा पा रहे, जिस कारण स्थानीय बाजार में ओने-पोने दाम में बेचना पड़ रहा. वहीं बेमौसम बारिश के कारण भी खेतों में फसल बर्बाद हो रहे.

Farmer upset in lockdown, farmers of Gumla, crop ruined due to lockdown, lockdown in jharkhand, लॉकडाउन में किसान परेशान, गुमला के किसान, लॉकडाउन के कारण फसल बर्बाद
लॉकडाउन में परेशान किसान
author img

By

Published : May 7, 2020, 7:36 PM IST

गुमला: जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण की गई तालाबंदी, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की तिकड़ी ने जिले के किसानों की कमर तोड़ दी है. जिले के जो किसान सब्जी का उत्पादन कर रहे हैं इस समय दोहरी मार झेलने को मजबूर हैं. पहला यह कि वे बाहर की मंडियों में जाकर लॉकडाउन की वजह से सब्जियां नहीं बेच पा रहे हैं और दूसरा बारिश और ओलावृष्टि ने इनके सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचाया है.

देखें पूरी खबर
नहीं मिल रहे उचित दामकिसान बताते हैं कि इस वक्त जो वे सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं उसका सही से दाम नहीं मिल रहा है. लॉकडाउन की वजह से जिले से बाहर सब्जी मंडियों में वे सब्जियों को नहीं ले जा पा रहे हैं. जिसके कारण सब्जियों को औने पौने दाम पर स्थानीय बाजार में बेचना पड़ रहा है. किसान बताते हैं कि जिस मिर्ची को वे 50 से 60 रुपए किलो बाहर के बाजारों में बेचते हैं उसकी कीमत इस वक्त स्थानीय बाजार में 10 रुपए किलो है, इसके बावजूद सभी मिर्ची नहीं बिक रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का उल्लंघन कर जमावड़ा लगाकर छलका रहे थे जाम, पुलिस को देखते ही टूटा नशा

काफी नुकसान
किसानों ने बताया कि वे बड़े पैमाने पर सब्जी का उत्पादन करते हैं. इस वक्त वे खेतों में खीरा, कद्दू , शिमला मिर्च, बीन, बैगन के अलावा और कई तरह की सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने मटर की खेती की थी जिसमें भरपूर फायदा हुआ था, बाजार में अच्छी कीमत मिलने से अच्छा मुनाफा भी हुआ था. मगर अभी लॉकडॉउन की वजह से सब्जी मंडियों के बंद हो जाने के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Farmer upset in lockdown, farmers of Gumla, crop ruined due to lockdown, lockdown in jharkhand, लॉकडाउन में किसान परेशान, गुमला के किसान, लॉकडाउन के कारण फसल बर्बाद
परेशान किसान

ये भी पढ़ें- बोकारो में फेसबुक पर ऑनलाइन क्लास, जिला प्रशासन की अनूठी पहल



किसानों ने की मुआवजे की मांग
किसानों ने कहा कि सब्जी उत्पादन करने से स्थानीय श्रमिकों को रोजगार भी मिलता था, मगर अभी सब कुछ थम गया है. सब्जी की उत्पादन के लिए जो पूंजी लगाए हैं उस पूंजी को भी नहीं निकाल पा रहे हैं. सब्जियों में कीड़े लग रहे हैं. ऐसे में हम किसान जिला प्रशासन और राज्य के मुख्यमंत्री से यह मांग करते हैं कि उचित मुआवजा दें, ताकि अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें.

Farmer upset in lockdown, farmers of Gumla, crop ruined due to lockdown, lockdown in jharkhand, लॉकडाउन में किसान परेशान, गुमला के किसान, लॉकडाउन के कारण फसल बर्बाद
लगाई गईं सब्जियां

ये भी पढ़ें- शौक के लिए लगाई जान की बाजी, खतरों से खेलता रहा युवक

'सर्वे कराकर इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जा रही'
इधर, ईटीवी भारत ने किसानों की समस्या को लेकर जब जिले के उपायुक्त के पास बात रखी तो उपायुक्त ने कहा कि जिले में ओलावृष्टि और बारिश के कारण सब्जी उत्पादकों को काफी नुकसान हुआ है. इसका सर्वे कराकर इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रयास होगा कि हम किसानों को उचित मुआवजा दे सकें. उन्होंने कहा कि सब्जी उत्पादकों को कहीं भी रोका नहीं जा रहा है. गुमला के किसान लोहरदगा, रांची और छत्तीसगढ़ राज्य के कई जिले में जाकर भी सब्जी बेच रहे हैं.

गुमला: जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण की गई तालाबंदी, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की तिकड़ी ने जिले के किसानों की कमर तोड़ दी है. जिले के जो किसान सब्जी का उत्पादन कर रहे हैं इस समय दोहरी मार झेलने को मजबूर हैं. पहला यह कि वे बाहर की मंडियों में जाकर लॉकडाउन की वजह से सब्जियां नहीं बेच पा रहे हैं और दूसरा बारिश और ओलावृष्टि ने इनके सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचाया है.

देखें पूरी खबर
नहीं मिल रहे उचित दामकिसान बताते हैं कि इस वक्त जो वे सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं उसका सही से दाम नहीं मिल रहा है. लॉकडाउन की वजह से जिले से बाहर सब्जी मंडियों में वे सब्जियों को नहीं ले जा पा रहे हैं. जिसके कारण सब्जियों को औने पौने दाम पर स्थानीय बाजार में बेचना पड़ रहा है. किसान बताते हैं कि जिस मिर्ची को वे 50 से 60 रुपए किलो बाहर के बाजारों में बेचते हैं उसकी कीमत इस वक्त स्थानीय बाजार में 10 रुपए किलो है, इसके बावजूद सभी मिर्ची नहीं बिक रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का उल्लंघन कर जमावड़ा लगाकर छलका रहे थे जाम, पुलिस को देखते ही टूटा नशा

काफी नुकसान
किसानों ने बताया कि वे बड़े पैमाने पर सब्जी का उत्पादन करते हैं. इस वक्त वे खेतों में खीरा, कद्दू , शिमला मिर्च, बीन, बैगन के अलावा और कई तरह की सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने मटर की खेती की थी जिसमें भरपूर फायदा हुआ था, बाजार में अच्छी कीमत मिलने से अच्छा मुनाफा भी हुआ था. मगर अभी लॉकडॉउन की वजह से सब्जी मंडियों के बंद हो जाने के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Farmer upset in lockdown, farmers of Gumla, crop ruined due to lockdown, lockdown in jharkhand, लॉकडाउन में किसान परेशान, गुमला के किसान, लॉकडाउन के कारण फसल बर्बाद
परेशान किसान

ये भी पढ़ें- बोकारो में फेसबुक पर ऑनलाइन क्लास, जिला प्रशासन की अनूठी पहल



किसानों ने की मुआवजे की मांग
किसानों ने कहा कि सब्जी उत्पादन करने से स्थानीय श्रमिकों को रोजगार भी मिलता था, मगर अभी सब कुछ थम गया है. सब्जी की उत्पादन के लिए जो पूंजी लगाए हैं उस पूंजी को भी नहीं निकाल पा रहे हैं. सब्जियों में कीड़े लग रहे हैं. ऐसे में हम किसान जिला प्रशासन और राज्य के मुख्यमंत्री से यह मांग करते हैं कि उचित मुआवजा दें, ताकि अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें.

Farmer upset in lockdown, farmers of Gumla, crop ruined due to lockdown, lockdown in jharkhand, लॉकडाउन में किसान परेशान, गुमला के किसान, लॉकडाउन के कारण फसल बर्बाद
लगाई गईं सब्जियां

ये भी पढ़ें- शौक के लिए लगाई जान की बाजी, खतरों से खेलता रहा युवक

'सर्वे कराकर इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जा रही'
इधर, ईटीवी भारत ने किसानों की समस्या को लेकर जब जिले के उपायुक्त के पास बात रखी तो उपायुक्त ने कहा कि जिले में ओलावृष्टि और बारिश के कारण सब्जी उत्पादकों को काफी नुकसान हुआ है. इसका सर्वे कराकर इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रयास होगा कि हम किसानों को उचित मुआवजा दे सकें. उन्होंने कहा कि सब्जी उत्पादकों को कहीं भी रोका नहीं जा रहा है. गुमला के किसान लोहरदगा, रांची और छत्तीसगढ़ राज्य के कई जिले में जाकर भी सब्जी बेच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.