गुमला: जिले के रायडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बुरजुडीह गांव में बुधवार को मामूली विवाद में रामधन प्रधान नामक शख्स ने गांव के किसान चामू प्रधान की टांगी से काटकर हत्या कर दी है. हालांकि पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव में चामू के आम के बगीचे में आरोपी रामधन बकरी चरा रहा था. बकरी चराने को लेकर दोनों में विवाद हो गया. जिसके बाद पीछे से रामधन ने टांगी से चामू पर प्रहार कर दिया. जिससे चामू के गर्दन में गंभीर चोट लगी और वह मुंह के बल वहीं पर गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
ये भी पढे़ं-Gumla News: आपसी विवाद में पति ने खोया आपा, कर दी पत्नी की हत्या
बीच-बचाव करने पत्नी पहुंची तो उसरी तरफ भी मारने के लिए दौड़ाः इस दौरान मृतक चामू की पत्नी सबिता बीच-बचाव करने पहंची तो आरोपी रामधन उसे भी मारने के लिए उसके पीछे दौड़ा, लेकिन मृतक की पत्नी किसी तरह अपनी जान बचा कर वहां से भाग गई. घटना को अंजाम देने के बाद रामधन वहां से फरार हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने चामू को सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तारः इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी रायडीह थाना की पुलिस को दी. पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद कांड संख्या 16/2023 दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर अभियुक्त रामधन प्रधान को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही हत्या में प्रयुक्त खून से सनी टांगी भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
एसडीपीओ ने दी मामले की विस्तार से जानकारीः इस संदर्भ में रायडीह थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी ने विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना के 12 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद मृतक के पत्नी ने थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी दल में थाना प्रभारी अमित कुमार, एसआई अभिनव कुमार, एसआई महेश पासवान और एसाई सत्यदेव राम आदि शामिल थे.