ETV Bharat / state

गुमला में पूर्व मुखिया की मौत का मामलाः चैनपुर एसआई के खिलाफ शिकायत दर्ज, दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप - एसआई पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप

गुमला में पूर्व मुखिया की मौत का मामला अब तूल पकड़ रहा (Gumla former Mukhiya death case) है. क्योंकि परिजनों ने पूर्व मुखिया की हत्या का आरोप लगाते हुए चैनपुर एसआई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई (Family filed case against Chainpur SI) है और प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध पुलिस से किया है. जिसपर गुमला थाना ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पिछले दिनों गुमला में महिला का शव बरामद हुआ था, ये पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र का है.

Family filed case against Chainpur SI in Gumla former Mukhiya death case
गुमला
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 10:39 AM IST

गुमलाः पिछले दिनों गुमला में महिला का शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान सिसई प्रखंड में एक पंचायत की पूर्व मुखिया के रुप में (Gumla former Mukhiya death case) हुई. इसको लेकर परिजनों ने पूर्व मुखिया की हत्या आशंका जताई और चैनपुर एसआई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. परिवार वालों द्वारा एसआई पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया गया (Family filed case against Chainpur SI) है.

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा में संदिग्ध स्थिति में युवती का शव बरामद, परिजनों ने जताई दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

सदर थाना क्षेत्र के बाइपास सिलम एरिया से सिसई प्रखंड की पूर्व मुखिया का शव बरामद (former Mukhiya body found in Gumla) मामले ने नया मोड़ ले लिया है. इसको लेकर मृतक के पति ने चैनपुर एसआई रवि रंजन झा के खिलाफ दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए गुमला थाना में लिखित आवेदन दिया है. साथ ही आरोपी एसआई रवि रंजन झा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि मृतक पूर्व मुखिया के पति के लिखित आवेदन पर गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद शहर में लगे सीसीटीवी खंगालने और अनुसंधान में जुट गई है. इस बाबत एसआई रवि रंजन से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है, घटना के समय वो थाना में ही मौजूद थे.

क्या है मामलाः इस आवेदन में पूर्व मुखिया के पति ने कहा है कि उसकी पत्नी 8 नवंबर को दोपहर दो बजे स्कूटी लेकर घर से निकली थी. इसके बाद वह गुमला पहुंचकर अपनी बहन के घर पर थी. इसी शाम 7 बजे एक फोन आया, पूर्व मुखिया ने अपनी को यह कहते हुए घर से निकली कि उसके पास रवि रंजन का फोन आ रहा है, पार्क के पास से आ रहे हैं, खाना बनाकर रखो. उसने अपनी बहन को रवि रंजन झा द्वारा जाति सूचक गाली देने की भी बात बताई फिर आ रहे हैं कहते हुए वहां से निकल गई.

पूर्व मुखिया के पति का आरोपः इसके बाद से उसका फोन बंद हो गया. दूसरे दिन 9 नवंबर को लगभग 11.30 बजे पूर्व मुखिया के पति को अपनी पत्नी की मौत की सूचना मिली. वह दोपहर दो बजे गुमला सदर अस्पताल पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी का शव रखा था, शरीर पर कई चोट के निशान थे, छाती का पसली टूटी थी, बाएं हाथ में धारदार हथियार से कटे का निशान था, रड से मारने के निशान भी थे, उसके शरीर के कपड़े भी तितर-बितर अवस्था में थे. इसको लेकर पति ने आशंका जताई कि शव देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसके साथ दुष्कर्म भी हुआ होगा, दुष्कर्म के बाद हत्या की गई (Chainpur SI accused of murder after rape) है. पूर्व मुखिया के पति का कहना है कि एसआई रवि रंजन झा उसकी पत्नी से पिछले तीन वर्षों से फोन पर बात करता था, वह मेरे घर में भी आना जाना करता था, ऐसा संभावना है कि उसकी पत्नी का दुष्कर्म कर हत्या करने में एसआई रवि रंजन का ही हाथ है, उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.

गुमलाः पिछले दिनों गुमला में महिला का शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान सिसई प्रखंड में एक पंचायत की पूर्व मुखिया के रुप में (Gumla former Mukhiya death case) हुई. इसको लेकर परिजनों ने पूर्व मुखिया की हत्या आशंका जताई और चैनपुर एसआई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. परिवार वालों द्वारा एसआई पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया गया (Family filed case against Chainpur SI) है.

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा में संदिग्ध स्थिति में युवती का शव बरामद, परिजनों ने जताई दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

सदर थाना क्षेत्र के बाइपास सिलम एरिया से सिसई प्रखंड की पूर्व मुखिया का शव बरामद (former Mukhiya body found in Gumla) मामले ने नया मोड़ ले लिया है. इसको लेकर मृतक के पति ने चैनपुर एसआई रवि रंजन झा के खिलाफ दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए गुमला थाना में लिखित आवेदन दिया है. साथ ही आरोपी एसआई रवि रंजन झा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि मृतक पूर्व मुखिया के पति के लिखित आवेदन पर गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद शहर में लगे सीसीटीवी खंगालने और अनुसंधान में जुट गई है. इस बाबत एसआई रवि रंजन से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है, घटना के समय वो थाना में ही मौजूद थे.

क्या है मामलाः इस आवेदन में पूर्व मुखिया के पति ने कहा है कि उसकी पत्नी 8 नवंबर को दोपहर दो बजे स्कूटी लेकर घर से निकली थी. इसके बाद वह गुमला पहुंचकर अपनी बहन के घर पर थी. इसी शाम 7 बजे एक फोन आया, पूर्व मुखिया ने अपनी को यह कहते हुए घर से निकली कि उसके पास रवि रंजन का फोन आ रहा है, पार्क के पास से आ रहे हैं, खाना बनाकर रखो. उसने अपनी बहन को रवि रंजन झा द्वारा जाति सूचक गाली देने की भी बात बताई फिर आ रहे हैं कहते हुए वहां से निकल गई.

पूर्व मुखिया के पति का आरोपः इसके बाद से उसका फोन बंद हो गया. दूसरे दिन 9 नवंबर को लगभग 11.30 बजे पूर्व मुखिया के पति को अपनी पत्नी की मौत की सूचना मिली. वह दोपहर दो बजे गुमला सदर अस्पताल पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी का शव रखा था, शरीर पर कई चोट के निशान थे, छाती का पसली टूटी थी, बाएं हाथ में धारदार हथियार से कटे का निशान था, रड से मारने के निशान भी थे, उसके शरीर के कपड़े भी तितर-बितर अवस्था में थे. इसको लेकर पति ने आशंका जताई कि शव देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसके साथ दुष्कर्म भी हुआ होगा, दुष्कर्म के बाद हत्या की गई (Chainpur SI accused of murder after rape) है. पूर्व मुखिया के पति का कहना है कि एसआई रवि रंजन झा उसकी पत्नी से पिछले तीन वर्षों से फोन पर बात करता था, वह मेरे घर में भी आना जाना करता था, ऐसा संभावना है कि उसकी पत्नी का दुष्कर्म कर हत्या करने में एसआई रवि रंजन का ही हाथ है, उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.