ETV Bharat / state

बुरूहातू आमटोली गांव में हाथियों ने फसल रौंदा, तीन दिन से जंगल में डाले हैं डेरा - गुमला में केले की फसल

गुमला जिले के कामडारा प्रखंड में तीन हाथियों का एक दल तीन दिन से उत्पात मचाए हुए है. बुरूहातू आमटोली गांव के जंगल में हाथियों ने डेरा डाल रखा है और रात में किसानों की फसल रौंद रहा है.

elephants crushed crop in Buruhatu Amtoli village of Gumla
बुरूहातू आमटोली गांव में हाथियों ने फसल रौंदा
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 9:33 AM IST

गुमलाः जिले के कामडारा प्रखंड में तीन दिनों से 3 हाथियों का दल उत्पात मचा रहा है. प्रखंड के टुरूंडू, रामतोल्या के बाद अब हाथियों का झुंड सरिता पंचायत इलाके के गांव में अपना डेरा डाले है. हाथियों ने यहां के कई किसानों की सब्जी और केले की फसल को रौंद दिया है. वहीं एक किसान की गेहूं की फसल को रौंद दिया. सूचना पर वन विभाग बसिया के हाथी रोधी दस्ते की टीम के सदस्य तीन दिनों से हाथियों को खदेड़ने में जुटे हैं, लेकिन टीम के लौटते ही हाथी भी लौट आते हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड में 21 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास, गडकरी बोले- 3 वर्षों में वेस्टर्न यूरोप की तरह होंगी सड़कें

रतजगा करने को मजबूर हैं ग्रामीण


कामडारा प्रखंड के बुरूहातू आमटोली गांव में जंगली हाथियों का झुंड इन दिनों डेरा डाले हुए है. शुक्रवार रात हाथियों ने गांव के शिवचरण सिंह के खेतों में लगी गेहूं की फसलों को रौंद डाला. इसके साथ कई अन्य किसानों के खेतों में लगी सब्जी और केले की पौधों को भी बर्बाद कर दिया. इससे पहले हाथियों ने दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया था और फसलों को क्षति पहुंचाई थी. सूचना पर वन विभाग की टीम इन्हें खदेड़ती है, लेकिन टीम के सदस्यों के जाते ही हाथी पर लौट आते हैं. इससे ग्रामीण सहमे हुए हैं और रतजगा करने को मजबूर हैं.

वन विभाग ने बांटे टार्च और पटाखे


वन विभाग बसिया के कर्मचारी राकेश मिश्रा ,नवल किशोर , भिखराम उराँव , लिबनुस कुल्लू , अनिल गोप एंव करमु उरांव हाथियों को खदेड़ने के लिए तीन दिनों से प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हाथियों का दल बुरूहातू आमटोली गांव के जंगल से टस से मस नहीं हो रहा है. वन विभाग की ओर से गांव में सुरक्षा की दृष्टिकोण से ग्रामीणों के बीच टार्च और पटाखे बांटे गए हैं और गांव वालों से अपील की है कि हाथी को न छेड़ें क्योंकि हाथी आक्रमक हो कर नुकसान पहुंचा सकते हैं. इधर गांव वालों में दहशत का माहौल है.

गुमलाः जिले के कामडारा प्रखंड में तीन दिनों से 3 हाथियों का दल उत्पात मचा रहा है. प्रखंड के टुरूंडू, रामतोल्या के बाद अब हाथियों का झुंड सरिता पंचायत इलाके के गांव में अपना डेरा डाले है. हाथियों ने यहां के कई किसानों की सब्जी और केले की फसल को रौंद दिया है. वहीं एक किसान की गेहूं की फसल को रौंद दिया. सूचना पर वन विभाग बसिया के हाथी रोधी दस्ते की टीम के सदस्य तीन दिनों से हाथियों को खदेड़ने में जुटे हैं, लेकिन टीम के लौटते ही हाथी भी लौट आते हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड में 21 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास, गडकरी बोले- 3 वर्षों में वेस्टर्न यूरोप की तरह होंगी सड़कें

रतजगा करने को मजबूर हैं ग्रामीण


कामडारा प्रखंड के बुरूहातू आमटोली गांव में जंगली हाथियों का झुंड इन दिनों डेरा डाले हुए है. शुक्रवार रात हाथियों ने गांव के शिवचरण सिंह के खेतों में लगी गेहूं की फसलों को रौंद डाला. इसके साथ कई अन्य किसानों के खेतों में लगी सब्जी और केले की पौधों को भी बर्बाद कर दिया. इससे पहले हाथियों ने दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया था और फसलों को क्षति पहुंचाई थी. सूचना पर वन विभाग की टीम इन्हें खदेड़ती है, लेकिन टीम के सदस्यों के जाते ही हाथी पर लौट आते हैं. इससे ग्रामीण सहमे हुए हैं और रतजगा करने को मजबूर हैं.

वन विभाग ने बांटे टार्च और पटाखे


वन विभाग बसिया के कर्मचारी राकेश मिश्रा ,नवल किशोर , भिखराम उराँव , लिबनुस कुल्लू , अनिल गोप एंव करमु उरांव हाथियों को खदेड़ने के लिए तीन दिनों से प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हाथियों का दल बुरूहातू आमटोली गांव के जंगल से टस से मस नहीं हो रहा है. वन विभाग की ओर से गांव में सुरक्षा की दृष्टिकोण से ग्रामीणों के बीच टार्च और पटाखे बांटे गए हैं और गांव वालों से अपील की है कि हाथी को न छेड़ें क्योंकि हाथी आक्रमक हो कर नुकसान पहुंचा सकते हैं. इधर गांव वालों में दहशत का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.