गुमलाः जिले के कामडारा प्रखंड में तीन दिनों से 3 हाथियों का दल उत्पात मचा रहा है. प्रखंड के टुरूंडू, रामतोल्या के बाद अब हाथियों का झुंड सरिता पंचायत इलाके के गांव में अपना डेरा डाले है. हाथियों ने यहां के कई किसानों की सब्जी और केले की फसल को रौंद दिया है. वहीं एक किसान की गेहूं की फसल को रौंद दिया. सूचना पर वन विभाग बसिया के हाथी रोधी दस्ते की टीम के सदस्य तीन दिनों से हाथियों को खदेड़ने में जुटे हैं, लेकिन टीम के लौटते ही हाथी भी लौट आते हैं.
रतजगा करने को मजबूर हैं ग्रामीण
कामडारा प्रखंड के बुरूहातू आमटोली गांव में जंगली हाथियों का झुंड इन दिनों डेरा डाले हुए है. शुक्रवार रात हाथियों ने गांव के शिवचरण सिंह के खेतों में लगी गेहूं की फसलों को रौंद डाला. इसके साथ कई अन्य किसानों के खेतों में लगी सब्जी और केले की पौधों को भी बर्बाद कर दिया. इससे पहले हाथियों ने दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया था और फसलों को क्षति पहुंचाई थी. सूचना पर वन विभाग की टीम इन्हें खदेड़ती है, लेकिन टीम के सदस्यों के जाते ही हाथी पर लौट आते हैं. इससे ग्रामीण सहमे हुए हैं और रतजगा करने को मजबूर हैं.
वन विभाग ने बांटे टार्च और पटाखे
वन विभाग बसिया के कर्मचारी राकेश मिश्रा ,नवल किशोर , भिखराम उराँव , लिबनुस कुल्लू , अनिल गोप एंव करमु उरांव हाथियों को खदेड़ने के लिए तीन दिनों से प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हाथियों का दल बुरूहातू आमटोली गांव के जंगल से टस से मस नहीं हो रहा है. वन विभाग की ओर से गांव में सुरक्षा की दृष्टिकोण से ग्रामीणों के बीच टार्च और पटाखे बांटे गए हैं और गांव वालों से अपील की है कि हाथी को न छेड़ें क्योंकि हाथी आक्रमक हो कर नुकसान पहुंचा सकते हैं. इधर गांव वालों में दहशत का माहौल है.