गुमलाः जिला में पिछले कुछ दिन पूर्व छत्तीसगढ़ के रास्ते झारखंड के गुमला में हाथियों ने प्रवेश किया है. जिसके बाद लगातार क्षेत्र में जंगली हाथी के द्वारा उत्पात मचाया जा रहा है लोग काफी भयभीत हैं. शुक्रवार को भी जिले के फट्टी गांव में एक जंगली हाथी ने बुजुर्ग को कुचलकर मार दिया. फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया.
ये भी पढ़ेंः गुमला में जंगली हाथी के हमले से वृद्ध की मौत, ग्रामीणों में दहशत
बता दें कि शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र के फट्टी गांव में एक जंगली हाथी ने उत्पात मचाया. हाथी ने गांव के लगभग 55 वर्षीय वृद्ध महिला रोसईन देवी को कुचलकर मार डाला. इसके अलावा गांव के ही पाचो देवी के घर में धावा बोलकर घर में रखे हुए अनाज के अलावा गांव में लगे केला सहित अन्य फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया. हाथी अभी गांव के आस-पास ही विचरण कर रहे हैं.
इधर घटना के बाद क्षेत्र में हाथी के जमे रहने के बाद से ग्रामीणों में भय का भी माहौल है. वहीं सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों के द्वारा 20000 का मुआवजा तत्काल परिजनों को दिया गया है. ग्रामीण ने बताया कि लगातार क्षेत्र में हाथी उत्पात मचा रहा है, जिससे रतजगा करने पर वे लोग मजबूर हैं. घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी को सुनिश्चित जगह पर भेजने की मांग और सुरक्षा की मांग की है. यहां बताते चले कि 2 दिन पूर्व भी जंगली हाथी के द्वारा 2 जगहों पर दो लोगों को कुचल कर मार डाला गया था और क्षेत्र में 2 दर्जन से अधिक घरों को भी नुकसान पहुंचाया गया था.