गुमला: जिले के चैनपुर प्रखंड में मालम चर्च के पीछे खेत की रखवाली कर रहे एक युवक कृष्ण कुमार साहू को जंगली हाथी ने कुचलकर बेरहमी से मार डाला. मामले की मिलते ही थानेदार अमित चौधरी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचें और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की.
गुमला जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के चैनपुर प्रखंड में मालम चर्च के पीछे मटर खेत की रखवाली कर रहे बालूमाथ के कृष्ण कुमार साहू को जंगली हाथी ने कुचलकर बेरहमी से मार डाला. घटना सोमवार देर रात की है. मामले की सूचना पर मंगलवार की सुबह थानेदार अमित चौधरी मौके पर पहुंचा और मामले की जांच की. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की. कहा जा रहा है कि युवक बालूमाथ थाना क्षेत्र के सगड़ा गांव का रहने वाला था और वह जमीन लीज पर लेकर मटर की खेती करता था. खेत की रखवाली करने के लिए वह खेत में ही तंबू लगा कर सोया था इसी दौरान उसका हाथी से आमना सामना हुआ और जंगली हाथी ने उसे मौके पर ही पटककर मार डाला. इसके बाद फसलों को रौंदते हुए जंगल की ओर चला गया.
ये भी पढ़ें: दुमका में झुंड से बिछड़े हाथी ने दो लोगों की ली जान, दहशत में ग्रामीण
घटना की सूचना पर काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. मामले की जानकारी के बाद ग्रामीणों में काफी दहशत है. अभी भी जंगली हाथी से लोग डरे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हर साल खेती के दौरान जंगली हाथी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचता है और जमकर उत्पात मचाता रहा है. गांव के लोगों को कहना है कि वन विभाग हाथियों के हमले के स्थाई समाधान के लिए कोई पहल भी नहीं करता. वहीं, वन विभाग की बात माने तो समूह से भटक कर पहुंचे हाथी के इस तरह के घटना को अंजाम दिते हैं. कई बार विशेष टीम बुलाकर उन्हें अपने क्षेत्र में भी भेजा गया है.