गुमला: जिले के चेंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव 2019- 20 रौनियार भवन में संपन्न हुआ. कार्यकारिणी समिति के चुनाव में सुबह से ही मतदाताओं एवं उम्मीदवारों में खासा उत्साह गया.
पहली बार दो गुटों के बीच चुनाव
गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स के इतिहास में पहली बार दो गुटों के बीच में चुनाव संपन्न कराया जा रहा है, जिसके लिए कुल 41 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं जिसके लिए 941 मतदाताओं ने अपना मत दिया. इस चुनाव में जिस गुट के 21 उम्मीदवार विजयी होंगे उनके गुट से अध्यक्ष पद पर काबिज होंगे. बता दें कि दो गुटों से अध्यक्ष पद के दावेदार हिमांशु केसरी और दिनेश अग्रवाल हैं. मतगणना शाम 6:00 बजे से होगी जो रात के करीब 9:00 बजे तक संपन्न होने की संभावना है.
मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद हॉर्स ट्रेडिंग का मामला आता था, कई सदस्य चुनाव जीतने के बाद कई गुटों में बंटकर बेवजह खींचा तान करते थे. इसे रोकने के लिए इस बार दो गुटों में बांट कर चुनाव संपन्न कराया जा रहा है.