गुमला: झाड़फूंक से इलाज के नाम पर नाबालिग दिव्यांग से दुष्कर्म करने के आरोपी मशान बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बाबा को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-साइबर क्राइम हब बना जामताड़ा, इंटरनेशनल जर्नल ऑफ रिसर्च की रिपोर्ट में भी बताए गए इनके धोखाधड़ी के तरीके
शनिवार को एसडीपीओ मनीष चंद लाल ने भरनो थाने में प्रेस वार्ता की. इस दौरान एसडीपीओ ने बताया कि हजारीबाग, इचाक के रहने वाले तांत्रिक संजय विश्वकर्मा द्वारा भरनो थाना क्षेत्र की एक नाबालिग दिव्यांग बच्ची को झाड़फूंक के बहाने अपनी हवस का शिकार बनाया गया था. मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता गर्भवती हो गई.
एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी मशान बाबा पीड़िता के घर जनवरी माह से ही आ रहा था और तांत्रिक क्रिया से इलाज करने के बहाने दुष्कर्म कर रहा था. आरोपी ने बच्ची के परिजनों से 25 हजार रुपये भी ठग लिए. इसके अलावा आरोपी तांत्रिक ने थाना क्षेत्र के दर्जनों लोगों से घर में पूजा पाठ करने के नाम पर लाखों रुपये ठगे हैं.
sdpo गुमला मनीष चंद्र लाल ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामला उजागर होने के बाद आरोपी को उसके घर इचाक से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया. इस मौके पर थानेदार कृष्ण कुमार तिवारी, एसआई राजू गुप्ता सहित पुलिस जवान उपस्थित थे.