गुमलाः जिले में महिलाओं को सशक्त बनाया जाएगा. इसको लेकर 10 महिला स्वयं सहायता समूह के बीच मिनी ट्रैक्टर का वितरण (Distribution of tractors in Gumla) किया गया. जिला भूमि संरक्षण कार्यालय की कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत जिला कृषि कार्यालय परिसर में समारोह का आयोजन किया गया, जहां महिलाओं को उपायुक्त सुशांत गौरव के हाथों ट्रैक्टर और रोटावेटर दी गई. भूमि संरक्षण निदेशालय द्वारा 80% अनुदान राशि उपलब्ध कराया गया है.
यह भी पढ़ेंः हेमंत सोरेन सरकार के 3 साल: सीएम ने दी राज्य को 1000 करोड़ की सौगात
वित्तीय वर्ष 2021-22 में 38 महिला समूहों के बीच ट्रैक्टर वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. लेकिन अब तक 20 महिला समूहों के बीच मिनी ट्रैक्टर का वितरण किया गया है. उपायुक्त ने कहा कि जिले की महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जेएसएलपीएस की सहायता से महिलाओं को योजना से जोड़ा जा रहा है. इस योजना से जुड़ कर महिलाएं अपने आर्थिक स्थिति को बेहतर करने की दिशा में काम करेगी. उपायुक्त ने कहा कि इन सभी महिलाओं को पहले ही जेएमटीसी के माध्यम से ट्रैक्टर चलाने का प्रशिक्षण दिया गया है. इसके बाद मिनी ट्रेक्टर दिया जा रहा है.
उपायुक्त ने कहा कि जिले के 36 महिला समूहों की ओर से दिए आवेदन को स्वीकृति दी गई, जिसमें अब तक 20 महिला समूहों के बीच मिनी ट्रैक्टर का वितरण किया जा चुका है. 16 महिला समूहों को ट्रैक्टर देने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इसको लेकर राज्य सरकार कृषि से संबंधित कई योजनाओं को संचालित कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाओं के माध्यम से कृषि कोसमृद्धि और उनके आर्थिक स्वावलंबन पर सरकार का ध्यान है.
बता दें कि 60 लाख की लागत से 10 महिला समूहों को ट्रैक्टर दिया गया. एक ट्रैक्टर पर 80 प्रतिशत अनुदान राशि दिया गया है. इसके अलावा 503 लोगों को पंप सेट वितरण योजना के तहत लाभ पहुंचाना है, जिसमें अब तक250 लाभुको को पंपसेट और पाइप का वितरण 90 प्रतिशत अनुदान पर किया जा चुका है. समारोह में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.