गुमला: ट्रैफिक पुलिस, बीट पुलिस और फील्ड वर्क में तैनात पुलिस के जवानों को मंगलवार को जिले के एसपी हृदीप पी जनार्दनन और प्रशिक्षु आईपीएस शुभांशु जैन ने रेनकोट का वितरण किया.
दरअसल जिले में कार्यरत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने सीएसआर फंड के तहत जिला पुलिस को रेनकोट उपलब्ध कराया था. जिसके बाद आज एसपी कार्यालय के प्रांगण में जवानों के बीच रेनकोट वितरित किया गया.
पढ़ें-सांसद की आलोचना पर बिफरे विधायक डॉक्टर इरफान, दुमका सांसद को कहा- बच्चा
जिला के एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने कहा कि पुलिस विभाग के फील्ड वर्कर, ट्रैफिक पुलिस और बीट पुलिस के पदाधिकारियों को बरसात के दिनों में काम करने में कठिनाइयां होती थीं. ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सीएसआर फंड के तहत उपलब्ध कराए गए रेनकोट को अब जवान उपयोग में लाएंगे. जिससे उन्हें काम करने में आसानी होगी.