गुमला: जिला मुख्यालय स्थित गोकुल नगर में संचालित केयर एडवांस मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल में हरि सिंह नामक एक मरीज को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जिसका डॉक्टर ने तुरंत ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के कुछ घंटों के बाद ही मरीज के मुंह से झाग निकलने लगा, परिजनों ने इसकी जानकारी डॉक्टरों को दी. जब तक डॉक्टर उनका इलाज करते तब तक मरीज की मौत हो गई.
मरीज की मौत के बाद मरीज के परिजनों की भीड़ जमा हो गई. अस्पताल में बढ़ती भीड़ को देखकर मौके पर गुमला पुलिस भी पहुंच गई. मरीज के परिजनों का कहना है कि वे अपने मरीज को लेकर डॉक्टर को दिखाने आए थे. उनके मरीज के शरीर में छोटा सा फोड़ा हो गया था. उसी को दिखाने के लिए आए थे. परिजनों ने बताया कि मरीज घर पर ठीक-ठाक थे. सिर्फ थोड़ा-बहुत दर्द था, लेकिन अस्पताल में आने के बाद डॉक्टर ने उनका ऑपरेशन कर दिया. इस वजह से मरीज की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें-पबजी में मिली हार से सदमे में छात्र, चल रहा अस्पताल में इलाज
परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर के प्रतिबंधित दवा का उपयोग करने और लापरवाही से इलाज करने के कारण उनके मरीज की मौत हुई है. वहीं, गुमला के केयर एडवांस मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल के एमडी सह डॉ सौरभ प्रसाद का कहना है कि मरीज का केवल छोटा सा ऑपरेशन किया गया था. ऑपरेशन से उसकी मौत नहीं हुई है, बल्कि कार्डियक अटैक आने से मौत हुई है. उन्होंने कहा कि अगर मरीज के परिजन चाहे तो मृतक का पोस्टमार्टम करा सकते हैं.