ETV Bharat / state

जिरहुल जंगल में मिला जंगली भालू का शव, पेट में मिले गहरे जख्म के निशान

गुमला में जंगली भालू का शव मिला है. भरनो प्रखंड के जिरहुल जंगल से ग्रामीणों को जंगली भालू मृत अवस्था में मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच कर रही है.

dead-body-of-wild-bear-found-in-forest-of-gumla
जंगली भालू का शव
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 8:35 PM IST

गुमलाः के भरनो स्थित जिरहुल जंगल में एक जंगली भालू मृत अवस्था में मिला है. इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे. इस दौरान पोस्टमार्टम में मृत भालू के पेट में गहरे जख्म के निशान मिले हैं. इसको लेकर संभावना जतायी गयी कि किसी दूसरे जानवर से लड़ाई के बाद भालू घायल हुआ होगा, जिससे उसकी मौत हो गयी है.

इसे भी पढ़ें- रिसॉर्ट में घुसकर भालू करता रहा चहलकदमी, डर से नहीं निकला कोई कर्मचारी, देखें वीडियो

रविवार की सुबह को गुमला में जंगली भालू का शव मिला. जिरहुल जंगल में हीरा उरांव ने एक जंगली भालू को मृत पाया. मृत भालू को देखते हुए उसने तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर वन विभाग बसिया बीट के वनपाल लिबनुस कुल्लू अपने वनरक्षियों के साथ घटनास्थल पहुंचे और मृत भालू को उठाकर भरनो के पशु चिकित्सालय लाया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया. वनरक्षियों द्वारा मृत भालू को भरनो स्थित पशु चिकित्सालय में लाने पर यहां पशु चिकित्सा पदाधिकारी अमरेश नारायण सिंह के नेतृत्व में भ्रमणशील पशु चिकित्सक विजय भारती ने भालू का पोस्मार्टम किया. इस पोस्टमार्टम से पता चला कि भालू के पेट में जख्म के निशान हैं, जो किसी अन्य जानवर के हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी दूसरे जानवर के हमले से भालू मारा गया है.

गुमला के जिरहुल जंगल में जंगली भालू मृत अवस्था में मिला है. भरनो प्रखंड के जिरहुल जंगल से प्रशासन ने जंगली भालू का शव बरामद किया है. इधर सूचना मिलते ही मृत भालू को देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.

गुमलाः के भरनो स्थित जिरहुल जंगल में एक जंगली भालू मृत अवस्था में मिला है. इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे. इस दौरान पोस्टमार्टम में मृत भालू के पेट में गहरे जख्म के निशान मिले हैं. इसको लेकर संभावना जतायी गयी कि किसी दूसरे जानवर से लड़ाई के बाद भालू घायल हुआ होगा, जिससे उसकी मौत हो गयी है.

इसे भी पढ़ें- रिसॉर्ट में घुसकर भालू करता रहा चहलकदमी, डर से नहीं निकला कोई कर्मचारी, देखें वीडियो

रविवार की सुबह को गुमला में जंगली भालू का शव मिला. जिरहुल जंगल में हीरा उरांव ने एक जंगली भालू को मृत पाया. मृत भालू को देखते हुए उसने तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर वन विभाग बसिया बीट के वनपाल लिबनुस कुल्लू अपने वनरक्षियों के साथ घटनास्थल पहुंचे और मृत भालू को उठाकर भरनो के पशु चिकित्सालय लाया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया. वनरक्षियों द्वारा मृत भालू को भरनो स्थित पशु चिकित्सालय में लाने पर यहां पशु चिकित्सा पदाधिकारी अमरेश नारायण सिंह के नेतृत्व में भ्रमणशील पशु चिकित्सक विजय भारती ने भालू का पोस्मार्टम किया. इस पोस्टमार्टम से पता चला कि भालू के पेट में जख्म के निशान हैं, जो किसी अन्य जानवर के हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी दूसरे जानवर के हमले से भालू मारा गया है.

गुमला के जिरहुल जंगल में जंगली भालू मृत अवस्था में मिला है. भरनो प्रखंड के जिरहुल जंगल से प्रशासन ने जंगली भालू का शव बरामद किया है. इधर सूचना मिलते ही मृत भालू को देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.