गुमला: जिला के रायडीह थाना क्षेत्र के सिलम जोड़ाजाम के पास सड़क किनारे एनएच 43 पर शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात शव बरामद हुआ है. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी जानकारी रायडीह पुलिस को दी. जिसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है. मृत युवक के चेहरे पर जख्म के निशान हैं. जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई होगी.
ये भी पढ़ें-EXCLUSIVE: सीएम के सुरक्षाकर्मियों का आरोप, न जांच कराई जा रही न कराया जा रहा इलाज
बता दें कि चार दिन पहले भी रायडीह थाना क्षेत्र के माझाटोली-बिरकेरा पथ पर एक व्यक्ति की हत्या कर बीच सड़क में शव को फेंक कर हत्यारों ने सड़क दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया था. हालांकि पुलिस उस मामले की छानबीन कर रही है मगर अभी तक हत्यारों का पता नहीं लगा सकी है.
ऐसे में यह मामला अभी सुलझ भी नहीं पाया है और एक बार फिर से एक उसी तरह का मामला सामने आने से पुलिस के लिए एक चुनौती खड़ी हो रही है. फिलहाल पुलिस चौकी गुमला सदर अस्पताल के मोर्चरी हाउस में शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखेगी ताकि मृतक के परिवार वाले उसकी पहचान कर सकें.